50 लाख रुपये का सामान खुर्दबुर्द करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीछवाल थाना पुलिस ने 50 लाख रुपये के सामान खुर्दबुर्द करने के आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि इस मामले में शनिवार को मामले के मुख्य अभियुक्त बीकानेर में सर्वोदय बस्ती स्थित सेन्ट एनएन स्कूल के सामने के निवासी हबीब पुत्र शब्बीर अहमद उम्र 38 को पकडा गया है। इस मामले में पांच आरोपी पूर्व में पकडे जा चुके हैं। गायब ट्रक व खुर्दबुद सामान भी बरामद किया जा चुका है।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी हबीब ने ही पांच अन्य लोगों के साथ मिलकर ट्रक में लाया गया 50 लाख रुपये का सामान ब्रास ऑटो पार्ट का सामान खुर्दबुद किया था। बाकी पांचों आरोपी पूर्व में पकडे गए थे मगर मुख्य आरोपी हबीब फरारा ही चल रहा था। जिसे आज पकड लिया गया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ चल रही है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में गत माह 21 जून को मैसर्स ओम लोजिस्टिक लिमिटेड कंपनी के राजस्थान प्रभारी द्वारिका प्रसाद शर्मा पुत्र मनोहरलाल ने बीछवाल थाना पुलिस को मामला दर्ज कराया था कि उसकी कंपनी की राजकोट ब्रांच ने 18 जून को एक ट्रक में 50 लाख रुपये का ब्रास ओटो पार्ट, पीवीसी पिफल के 904 पैकेट राजस्थान के कैशवाना इलाके तथा यूपी के शाहिबाबाद में भेजने लिये लोड करवाये गए थे।
सामान गंतव्य तक नहीं पहुंचा। बाद में पता चला कि हरियाणा निवासी ट्रक चालक अकरम, मोहम्मद आरिफ, राजस्थान के बीकानेर में जैसलसर गांव निवासी मुन्नीराम मेघवाल, बीकानेर में सर्वोदय बस्ती निवासी भूरा अली तथा बीकानेर में सुभाषपुरा निवासी संदीप पाल अग्रवाल आदि ने ट्रक के सामान को खुर्दबुर्द कर दिया है।
थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में गायब ट्रक व खुर्दबुर्द सामान को बरामद कर लिया गया। पांचों आरोपी भी पकडे जा चुके थे मुख्य आरोपी हबीब की गिरफतारी शनिवार को कर ली गई।
Share this content: