Home Rajasthan news राज्‍य में 59 हजार 140 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त

राज्‍य में 59 हजार 140 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त

59 thousand 140 kg single use plastic seized in the state

NEERAJ JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा) राज्‍य में 59 हजार 140 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त, राज्‍य में जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन होने के बाद से अब तक कुल 59 हजार 140 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की जा चुकी है।

शासन सचिवालय में शुक्रवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन से सम्बंधित चौथी बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि जिन जिलों में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर प्रभावी कार्यवाही नहीं हो रही है उनके कलेक्टर को इस संबंध में प्रभावी कदम उठाने के लिए पाबंद किया जाए।

बैठक में वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल ने बताया कि जुलाई माह से अक्‍टूबर माह के अंत तक 19 हजार 550 निरीक्षणों के दौरान 25 लाख 42 हजार 570 रुपये के चालान किये गये। इसके अन्तर्गत 59 हजार 140 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई है।

उन्‍होंने बताया कि राज्यभर में 19 मैन्यूफेक्चर यूनिटस के विरूद्ध सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर कारवाई की गई। बैठक में राजस्थान राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव प्रवीण उपस्थित रहे। अन्य विभाग के अधिकारी वी.सी. के माध्यम से जुड़े।