भादाणियों की बगीची में 20 लाख रु. के होंगे काम, ट्यूबवेल भी बनेगा : डॉ. कल्ला
बीकानेर, (समाचारसेवा)। भादाणियों की बगीची में विधायक निधि से होंगे 20 लाख रु. के काम, ट्यूबवेल भी बनेगा : डॉ. कल्ला, शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को श्री पुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायती ट्रस्ट परिसर में नवनिर्मित कमरों और हॉल का लोकार्पण किया।
उन्होंने भादाणियों की बगीची में विधायक कोष से 20 लाख रुपए के कार्य करवाने तथा ट्यूबवेल बनवाने की घोषणा की। डॉ. कल्ला ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों का आह्वान किया कि बगीची परिसर में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल खुलवाने के लिए भूमि उपलब्ध करवाएं।
स्कूल के लिए भवन बनवा कर आगामी सत्र में इसे चालू करवाना का कार्य सरकार द्वारा किया जाएगा। समारोह में ट्रस्ट के संरक्षक नेमीचंद भादाणी, अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी, बलदेव दास भादाणी, ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार भादाणी, वैद्य गिरधरलाल भादाणी, शहर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल कल्ला ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन शिव प्रकाश भादाणी ने किया। इस दौरान लक्ष्मी नारायण भादाणी, एडवोकेट ओमप्रकाश भादाणी, गेवर चंद भादाणी, प्रो. भंवर भादाणी, आनंद महाराज, विष्णु प्रकाश, गोपालदास, शिव कुमार भादाणी, शिव कुमार भादाणी, युवा चित्रकार राम कुमार भादाणी आदि मौजूद रहे।
Share this content: