×

दिल्ली भेजे जा रहे है उत्तर पश्चिम रेलवे के 150 आइसोलेशन कोच

Train Isolation Coach

बीकानेर, (samacharseva.in)। दिल्ली भेजे जा रहे है उत्तर पश्चिम रेलवे के 150 आइसोलेशन कोच, रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार उत्तर पश्चिम रेलवे से 150 आइसोलेशन कोच को दिल्ली भेजा जा रहा है। उत्‍तर पश्चिम रेलवे के वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि इन कोच में जहां पर आवश्यकता होगी वहां पर तापमान को देखते हुये रूफ आइसोलेशन के उपयुक्त इंतजाम किये जायेंगे। इसके साथ ही इन कोच में हाईजीन का विशेष ध्यान रखा जायेगा।

images-200x300 दिल्ली भेजे जा रहे है उत्तर पश्चिम रेलवे के 150 आइसोलेशन कोच

उन्‍होंने बताया कि दिल्ली में मरीजों की देखरेख के लिये उत्तर पश्चिम रेलवे से 150 कोच भेजे जाने शुरू हो गये है।  रेलवे का प्रयास है कि राज्य सरकारों की आवश्यकतानुसार इन कोच को पहुंचाया जाये ताकि कोरोना संक्रमण के मरीजों को परेशानी न हो और उनकी बेहतर देखरेख की जा सकें। वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर 266 कोच को आइसोलेशन कोच में परिवर्तित किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर अजमेर मण्डल पर 85, जयपुर मण्डल पर 48, जोधपुर मण्डल पर 83 तथा बीकानेर मण्डल पर 50 कोच को आइसोलेशन कोच में परिवर्तित किया गया। इन कोच मे बर्थ हटाना, टॉयलेट को परिवर्तित करना तथा अन्य परिवर्तन किये गये तथा आवश्यक सुविधाओं का प्रयोजन किया गया। दिल्ली सरकार की अनुसंशा पर रेलवे बोर्ड द्वारा आइसोलेशन कोच दिल्ली में उपलब्ध करवाये जा रहें हैं।

150 isolation coaches of North Western Railway are being sent to Delhi

Bikaner, (samacharseva.in). As per the guidelines of Railway Board, 150 isolation coaches are being sent to Delhi from North Western Railway. The Senior Manager of Northan Western Railway said that suitable arrangements for roof isolation will be made in these coaches, where there will be a need, keeping in view the temperature. Along with this, special care will be taken of hygiene in these coaches.

They told that 150 coaches have started to be sent from North Western Railway for the care of patients in Delhi. It is the effort of the Railways that these coaches be transported as per the requirement of the State Governments so that the patients of Corona infection do not suffer and they can be better looked after. Senior Divisional Commercial Manager informed that 266 coaches were converted into isolation coaches on the North Western Railway.

85 coaches on Ajmer division on North Western Railway, 48 on Jaipur division, 83 on Jodhpur division and 50 coaches on Bikaner division were converted into isolation coaches. Removal of berths, change of toilet and other changes were made in these coaches and the purpose of necessary facilities. On the recommendation of the Government of Delhi, isolation coaches are being made available in Delhi by the Railway Board.

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!