×

बीकानेर में अल्पसंख्यक वर्ग के 130 लोगों का हुआ सम्‍मान

130 people of minority community were honored in Bikaner

बीकानेर, (समाचार सेवा)बीकानेर में अल्पसंख्यक वर्ग के 130 लोगों का हुआ सम्‍मान, राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनोरिटी एसोसिएशन (रकमा) की बीकानेर जिला शाखा का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को रविंद्र रंगमंच पर आयोजित हुआ।

मुख्य अतिथि कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने समारोह में अल्‍पसंख्‍यक वर्ग के 10वीं और 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, कार्मिकों तथा राजकीय सेवाओं में चयनित युवाओं सहित 130 लोगों का सम्मान किया।

इस अवसर पर कलक्‍टर ने कहा कि प्रतिभा व विभुतियों का सम्मान अच्छी परंपरा है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रकमा के महासमिति सभाध्यक्ष हबीब खान, प्रदेश महासचिव अतीक अहमद और प्रदेश संयुक्त सचिव नजर तंवर, मोहब्बत अली तंवर मौजूद रहे।

समारोह में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जाहिद अली ने कहा कि माइनोरिटी समुदाय के कार्मिकों को एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य से संगठन गठित किया गया है।

कार्यक्रम में एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहम्म्मद रियाज, शहीद मेजर जेम्स थॉमस स्कूल की प्राचार्या नाजिमा अजीज, अब्दुल शकूर सिसोदिया, मोहम्मद अहमद सिद्दीकी, मंजूर अली, मो. इम्तियाज, रुबीना फातिमा,

नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, कांग्रेसी नेता जिया उर रहमान, साजिद सुलेमानी, अनवर अली, रमजान अब्बासी, इकबाल समेजा, हारुन राठौड़, अब्दुल मजीद खोखर, मोहम्मद सलीम, डॉ. अबरार पंवार,

ताहिर, मो. जफर, मो. शाहिद, इदरीश, डॉ. अनीस, डॉ. फरदीन, फिदा हुसैन आदि मौजूद रहे। इससे सम्मानित होने वालों में नई ऊर्जा का संचार होगा। वहीं दूसरों को इससे प्रेरणा मिलेगी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!