×

कैसीनों में बैट लगाते 13 आरोपी गिरफ्तार

bikaner kotgate police

कोटगेट पुलिस की कार्रवाई, 9 कम्प्यूटर, दो मोडम 45 हजार रु. जप्त

बीकानेर, (समाचार सेवा) जुआरियों और सट्टोरियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत कोटगेट थाना पुलिस ने बुधवार दोपहर बी सेठिया गली के एक मकान में छापा मारा।

पुलिस ने यहां ऑन लाईन जुएबाजी के ठिकाने का पर्दाफाश कर 13 जुआरियों को गिरफ्तार कर कम्‍यूटर और मोबाईल नकद रुपये आदि सामान जब्त किये।

3BKN-PH-3 कैसीनों में बैट लगाते 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बी सेठिया गली में ऑन लाइन कैसिनों में बैट लगाते हुए कैसिनों संचालक सन्नी चायल उसके सहयोगी भवानीशंकर मोची व 11 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 09 कम्प्यूटर, एसेसरीज, दो मोडम व 45 हजार 740/- रूपये भी बरामद किए हैं।

कैसिनों संचालक के साथ गिरफ्तार अन्य  11 लोगों में फिराज, राकेश, किशन कुमार, धनराज, शहरयाल अली, महेश, देव सोनी, रियाज मुगल, गिरधारी, पूनमचन्द सोनी, विक्की सोनी शामिल हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि मामला उजागर करने में कोटगेट थाने के दो कांस्टेबलों जुबेर खान व संजयपाल की मुख्य भूमिका रही है।

उन्होंने बताया कि कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया एवं उसकी टीम ने ऑन लाईन कैसीनों का पता लगाकर उसके खिलाफ विधिवत कार्रवाई की।

पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि रेंज महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर डॉ. बी.एल. मीणा ने लोकसभा चुनाव के मध्यनजर बैट लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था।

इसी क्रम में कोटगेट पुलिस ने बी. सेठिया गली में श्रीमती शारदा के सोहन भवन में उसके लड़के सन्नी चायल द्वारा अपने घर में ऑन लाईन कैसीनों चलाने की सूचना मिलने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

थानाधिकारी धरम पूनिया ने 3/4 आर.पी.जी.ओ. का वारण्ट प्राप्त कर तुरन्त अपनी टीम एसआई कन्हैयालाल,  हैड कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल जुबेर खान,  नन्दराम, मामराज के साथ शारदा के सोहन भवन में छापा मारा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह ऑन लाईन कैसीनो पिछले काफी दिनों से सक्रिय था जो पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहता था।

ये लोग कम्प्यूटर पर ऑन लाईन साफ्टवेयर पर लोगों से दांव लगवाते है। उन्होंने बताया कि कैसीनो में सारा सिस्टम आॅन लाईन होने की वजह से इनका लॉग व हिस्ट्री भी नहीं बनती है। कैसीनों में 0 से 36 नम्बर तक अंकों पर दांव लगाते है,

लगाये हुए पैसो पर 36 गुना वापिस करने का प्रलोभन देकर दावं लगवाया जाता है। इस कार्यवाही पर थाना कोटगेट में कैसीनो संचालक व इनके साथ गिरफ्तार अन्य लोगों के विरूद्ध धारा 420 आई.पी.सी, 66 आई.टी एक्ट तथा 3/4 आर.पी.जी.ओ. में अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्‍भ किया गया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!