Home Bikaner News बीकानेर में पर्यटन दिवस की चित्रमय झांकी

बीकानेर में पर्यटन दिवस की चित्रमय झांकी

बीकाने 27 सितंबर। बीकानेर में पर्यटन दिवस की चित्रमय झांकी, विश्‍व पर्यटन दिवस पर गुरुवार को बीकानेर में जूनागढ परिसर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पर्यटन विभाग, प्रशासन व स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के लोगों ने बीकानेर पहुंचे देशी-विदेशी पर्यटकों का भव्‍य स्‍वागत किया।

पर्यटर्कों ने भी यहां राजस्‍थानी लोक गायकों व लो नर्तकों के साथ गीत गाये व उनके साथ डांस किया।

एनआरसीसी हुई रौचक गतिविधियां 

विश्व पर्यटन दिवस की पूर्व संध्या पर भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी) उष्ट्र पर्यटन महत्व को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को विभिन्न आकर्षक पर्यटन गतिविधियों का आयोजन किया गया।

केन्द्र निदेशक डॉ.एन.वी.पाटिल ने इस अवसर पर बताया कि अनुसंधान के अलावा राजस्थान तथा केन्द्र अधिदेश में पर्यटन महत्व को ध्यान में रखते हुए विश्व पर्यटन दिवस की पूर्व संध्या पर यह पहल की गई ताकि अधिकाधिक पर्यटक केन्द्र को जानें व यहां आकर आनंद पाएं।

डॉ.पाटिल ने कहा कि बदलते परिवेश में उष्ट्र पालन व्यवसाय को अलग-अलग आयामों में स्थापित करना होगा।

यह केन्द्र ऊँट संबंद्ध होने के कारण इसे अपने प्रमुख दायित्व के रूप में लेता है तथा वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ-साथ इस व्यवसाय के

संरक्षण हेतु व्यावहारिक गतिविधियां भी आयोजित करता है ताकि इनके माध्यम से ऊँट पालकों की आमदनी में बढ़ोत्तरी की जा सके।

इन पर्यटन गतिविधियों में मुख्यतः ऊँट दौड़, सन्-सेट पोईंट पर ऊँट गाड़ी सवारी, उष्ट्र गाड़ी सवारी एवं कैमल मिल्किंग आयोजित की गई

जिसमें देशी व विदेशी पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया व इनकी प्रशंसा भी की। एनआरसीसी आने वाले पर्यटकों का आदर सत्कार भी किया।

इस अवसर पर पर्यअकों ने ऊँटनी के दूध से बने विभिन्न दुग्ध उत्पादों-कुल्फी, कॉफी, सुगन्धित दूध आदि का रसास्वादन भी किया। 

इस अवसर पर पर्यटकों ने खूब आनंद लिया।

इस अवसर पर पर्यटकों ने खूब आनंद लिया।

इस अवसर पर पर्यटकों ने खूब आनंद लिया।

इस अवसर पर पर्यटकों ने खूब आनंद लिया।

इस अवसर पर पर्यटकों ने खूब आनंद लिया।

इस अवसर पर पर्यटकों ने खूब आनंद लिया।

इस अवसर पर पर्यटकों ने खूब आनंद लिया।