Home Bikaner News रविवार 11 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार

रविवार 11 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। रविवार 11 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार, बीकानेर जिले के समाचारों को समाचार सेवा की वेबसाइट पर एक साथ उपलब्‍ध कराने की तैयारी की गई है।

यह समाचार बुलेटिन नियमित रूप से अपडेट होता रहेगा। इससे samacharseva.in के पाठक दिन में एक ही पोस्‍ट को अलग-अलग समय में खोलकर अपडेट समाचारों से अवगत हो सकेंगे।–समाचार सेवा

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर में रविवार देर रात बारिश

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में रविवार की देर रात लगभग एक बजे बारिश शुरू हुई। एकदम तेज शुरू हुई बारिश बाद में धीमी हो गई। समाचार लिखे जाने तक यानी रात लगभग 150 बजे तक धीमी बारिश जारी है।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

जजेज को भाया खीचडा, पंचभेल का साग और घेवर

मास्टरशेफ में 190 प्रतियोगियों ने दिखाया कुलिनरी का हुनर

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मास्टरशेफ राजस्थान सीजन-2 प्रतियोगिता के दो दिवसीय आॅडिशन रविवार को रानी बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि रिसोर्ट में संपन्नी हुए। आॅडिशन में आईं 190 कंटेस्टेंट्स ने जजेज के समक्ष विभिन्न तरह से सजी प्लेट्स को प्रस्तुत किया। इनमें पंच भेल, घेवर केक, राजस्थानी फ्यूजन पैलेट, फोग का ढोकला, मक्के का खिचड़ा, भुजिया का पराठा जैसे हेरिटेज और एक्सपेरिमेंटल फूड के समावेश ने जजेज को इम्प्रेस किया। 

लॉस्ट रेसिपीज थीम पर बेस्ड इस प्रतियोगता में लाइव कुकिंग के विभिन्न चरणों से गुजरने के बाद हर कैटेगरी से बेस्ट 5 का चयन किया गया। कॉम्पीटिशन में शामिल हुए प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट और गिफ्ट बाउचर्स दिए गए। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान वाले विजेताओं (तीनों श्रेणियों) को सम्मानित किया जाएगा, विजेताओं को सर्टिफिकेट, पदक ट्रॉफी  और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

सभी तीन श्रेणियों के लिए प्रथम स्थान पाने वाले को मास्टरशेफ राजस्थान 2019 का खिताब दिया जाएगा।  शेफ सौरभ शर्मा ने बताया कि राजस्थान के सबसे बड़े कुकिंग कॉम्पीटिशन फॉर्च्यून ऑयल मास्टरशेफ राजस्थान सीजन 2 पॉवर्ड बाय पिजन किचन एप्लायंसेज में बीकानेर की गृहणियों ने जोरो शोरो से हिस्सा लिया। उन्हों ने बताया कि बीकानेर सहित रा’यर के अन्य शहर जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर में हुई इस प्रतियोगिता को राजस्थान टूरि’म डिपार्टमेंट, इंडियन कुलिनरी फोरम, राजस्थान स्किल्स यूनिवर्सिटी व अनंता इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

शेफ शर्मा के अनुसार बीकानेर कॉम्पिटिशन में भाग लेने पहुंची होम कुक्स ने हमें असली बीकानेर से रूबरू करवाया। जिसमें ज्‍यादातर महिलाओं द्वारा घर से बनाकर लाए गए व्यंजनों में बीकानेर क्षेत्र के स्वाद का उम्दा नमूना पेश किया। दोनों दिन के आॅडिशन में एक भी नॉन वेज डिश कॉम्पिटिशन में नहीं आई। सूखा टिंडा, फली, केर, सांगरी जैसी सब्जी से बनी डिशेस ’यादा देखने को मिली।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

रन फोर नेशन में तिरंगे के साथ दौड़े युवा

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्वाधीनता दिवस से पूर्व तैयारियाँ जोरो पर चल रही है इसी क्रम में रविवार को जवाहर पार्क में तिरंगा झण्डा लिए आमजन ने योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्‍यास कर राष्‍ट्रीय एकता का संदेश दिया। वहीं दूसरी ओर पब्लिक पार्क में रन फोर नेशन दौड़ का आयोजन हुआ।

योग गुरू दीपक शर्मा ने बताया कि शहर के नागरिक तिरंगे झण्डे के साथ योग क्रिया करके स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहें है साथ ही पब्लिक पार्क में आने वाले युवा एवं बच्चों द्वारा हाथों में तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति नारे लगाते हुए राष्‍ट्र के नाम दौड़ लगाई गई। डॉ. अमित पुरोहित ने इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि समाज राष्‍ट्र से प्यार करते हुए नशे को छोडे, पर्यावरण बचायें,

सैनिकों का सम्मान करें एवं तिरंगे की आन, बान, शान को सदैव बरकरार रखें एवं राष्‍ट्र के हित में अपने योगदान दे ताकि भारत का चहुमूखी विकास हो। इस अवसर पर साफा विशेषज्ञ पवन व्यास, अंकित व्यास, भानू उपाध्याय, योग शिक्षक नन्दलाल शर्मा, प्रहलाद सिंह, कन्हैयालाल, राजकुमारी शर्मा, जियाराम, अमित मोदी उपस्थित रहे।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

शिविर में 53 युवक-युवतियों ने किया रक्तदान

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्वाधीनता दिवस, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ दिवस तथा सहस्ताब्दी वर्ष के अवसर पर सेठिया पारख मोहल्ले के महावीर भवन में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 53 युवक-युवतियों ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान करने वालों को प्रमाण-पत्र सौंपे गए। श्री खरतरगच्छ युवा परिषद बीकानेर की ओर आयोजित इस शिविर में साध्वीश्री शशि प्रभा म.सा का सान्निध्य रहा।

शिविर में पी.बी.एम.अस्पताल के रक्तबैंक के डा.कुलदीप मेहरा व उनकी टीम शामिल हुई। शिविर में चिंतामणी जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारिवाल, सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के अशोक पारख, खरतरगच्छ महिला परिषद की अध्यक्ष चारू नाहटा, खरतरगच्छ युवक परिषद के अध्यक्ष राजीव खजांची, वरिष्ठ श्रावक महावीर नाहटा, राजेन्द्र लूणिया, मनोज सेठिया, जैन यूथ क्लब के अध्यक्ष सत्येन्द्र बैद, खरतरगच्छ युवक परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

बीकानेर के रवि पुरोहित को सृजन सेवा पुरस्कार

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के साहित्यकार  रवि पुरोहित को आशु कवि रतनलाल व्यास साहित्यिक संस्थान फलोदी द्वारा आयोजित समारोह में प्रदेश स्तरीय साहित्यिक श्रेष्ठ  सृजन पुरस्‍कार के लिये चुना गया है। पुरस्कार स्वरूप  पुरोहित को  सम्मान पत्र, मोमेंटो, श्रीफल व 11 हजार  रू नकद राशि प्रदान की जाएगी।

संस्थाध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास ने बताया कि पुरस्कारर चयन कमेटी में वरिष्ठ साहित्यकार डाँ. आईदानसिंह भाटी जोधपुर, जितेंद्र निर्मोही कोटा व शिवानी पुरोहित जोधपुर शामिल रहे। उन्होंपने बताया कि पुरोहित की 20 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

डॉ.  अजीज अहमद सुलेमानी का अमृत महोत्सव 14 को

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कॉलेज क्लब इंटरनेशनल, इंडियन मेडिकल असोसिएशन, मेडिसन विभाग द्वारा स्वन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को मेडिकल कोलेज में   वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अजीज अहमद सुलेमानी का अमृत महोत्सव अभिनंदन किया जाएगा। डॉ. सुलेमानी कॉलेज की 60 वर्षीय स्मृतियां साझा करेंगे।

ना के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कॉलेज क्लब इंटरनेशनल, इंडियन मेडिकल असोसिएशन, मेडिसन विभाग द्वारा स्वन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को मेडिकल कोलेज में   वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अजीज अहमद सुलेमानी का अमृत महोत्सव अभिनंदन किया जाएगा। डॉ. सुलेमानी कॉलेज की 60 वर्षीय स्मृतियां साझा करेंगे।

डॉ. सुलेमानी कॉलेज के प्रथम बेच के विद्यार्थी, गोल्ड मेडलिस्ट ओर सांस्कृतिक सचिव, प्रोफेसर मेडिसन रहे है। डॉ. सुलेमानी कॉलेज में प्रथम बेच मीट, तीन दशकीय समारोह, चार दशकीय समारोह के आयोजन सचिव रहे है तथा स.प. मेडिकल कॉलेज क्लब इंटरनेशनल के चेयरमेन के रूप में कॉलेज के विकास में सक्रिय रहे।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

गुप्ता इन्टेकके को-कनवीनर मनोनीत

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। अरुण प्रकाश गुप्ता को ‘इण्टेक’ बीकानेर चैपटर के को कनवीनर मनोनीत किया गया है।

इन्टैक बीकानेर चैपटर के संयोजक पृथ्वी राज रतनू ने बताया कि गुप्ता का मनोनयन दी इण्डीयन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कलचरल हेरीटेज नई दिल्ली के अध्यक्ष मेजर जनरल एल.के. गुप्ता. (रिटा.) के आदेशानुसार किया गया है। रतनू ने बताया कि गुप्ता आगामी इन्टैक की स्टेट लेवल की क्रान्फ्रेंस में भी कोर्डीनेटिर के रूप में कार्य करेंगे। 

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

अमरनाथ की झांकी का श्रृंगार किया

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सोनी सिंगी चौक में स्थित बटुक भैरव मंदिर परिसर में रविवार को हुए पूजन महोत्ससव में भोले बाबा अमरनाथ की झांकी का श्रृंगार किया गया।

पुजारी राजकुमार उर्फ पप्पू  महाराज ने बताया कि बटुक भैरव बटालियन की ओर से रविवार को कराये गए पूजन में सैकडों की संख्या  में भक्‍तों ने बाबा अमरनाथ के दर्शन किए।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

औद्योगिक विकास में अड़चन ना बने रिको : पचीसिया

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने रिको प्रबंध निदेशक गौरव गोयल से जयपुर में मुलाकात कर राज्य के औद्योगिक विकास के लिये रिको के नियमों में सरलीकरण की आवश्य कता बताई। उन्होंलने साफ शब्दों में कहा कि रिको लिमिटेड का गठन राजस्थान में औद्योगिक विकास के लिए किया गया था ना कि औद्योगिक विकास में अड़चन के लिए।

पच्चीसिया ने बताया कि रिको औद्योगिक क्षेत्र विकसित क्षेत्र होने के बाद ही भूखंड आवंटन करता है। उसी हिसाब से उस क्षेत्र की भूखंड की रेट तय की जाती है। यदि किसी इकाई के भूखंड के मध्य 11 हजार की विद्युत लाइनें जा रही है तो उसको हटाने का दायित्व रिको एवं विद्युत विभाग का होता है ना कि आवंटी का। उन्होंरने कहा कि एसी परिस्थितियों में आवंटी कैसे अपना उद्यम स्थापित कर सकता है

जबकि इसके विपरीत रिको अपनी नीति के विरुद्ध आवंटी को खुद के स्तर पर लाइनें हटाने व आने वाले खर्च को जमा करवाने हेतु पत्र प्रेषित करती है। नीति विरुद्ध कार्यवाही के साथ साथ रिको औद्योगिक विकास में बाधा बनते हुए आवंटी का भूखंड निरस्त करने के आदेश जारी कर देती है। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष ने कहा कि रिको को अपने नियमों में सरलीकरण करते हुए राजस्थान के औद्योगिक विकास में एक महती भूमिका अदा करनी चाहिए जिससे राजस्थान में नए उद्योग  लग सके और रोजगार की संभावनाएं पैदा हो सके।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

इंसानियत की सेवा का दिन है ईद-उल-अजहा : डॉ. कल्ला

डॉ. कल्ला ने दी ईद की मुबारकबाद

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं ऊर्जा मंत्री डॉ.बुलाकी दास कल्ला ने प्रदेश के सभी नागरिकों को ईद-उल-अजहा की मुबाकरबाद दी है। उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में पड़ने वाली ईद-उल-फितर या मीठी ईद के दो महीने बाद बकरा यह ईद-उल-अजहा आता है।

यह त्यौहार आपसी भाईचारे को बढ़ाने का संदेश देता है, साथ ही लोगों को सच्चाई की राह में अपना सबकुछ कुर्बान कर देने की सीख देता है। डॉ. कल्ला सोमवार को बीकानेर की नयाशहर थाने के पास स्थित बड़ी ईदगाह पर सुबह  8.30 बजे अकलियत के भाईयों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद देने पहुंचेंगे। 

उन्होंने कहा कि बकरीद का दिन फर्ज-ए-कुर्बान का दिन होता है। खुद को फूल कर,अपने सुख-आराम को भूलकर खुद को मानवता, इंसानियत की सेवा में पूरी तरह लगाने का उद्देश्य रहता है। उन्होंने कहा कि वे राजस्थान की गंगा-जमुनी संस्कृति को व कौमी एकता को मजबूत करने की दुआ करते हैं तथा अकलियत के भाई-बहनों को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं।

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

केबिनेट मंत्री डॉ. कल्ला आज बीकानेर में

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। केबिनेट मंत्री डॉ. बी डी कल्ला 12 अगस्त सोमवार को बीकानेर में रहेंगे और यहां आयोजित होने वाले विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।  डॉ. कल्ला प्रात: 9 बजे नाहर सिंह हनुमान जी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में तथा सुबह प्रात: 10 बजे जयनारायण व्यास कॉलोनी हनुमान मंदिर पार्क सेक्टर 6 में आयोजित कार्यक्रम में, 10.30 बजे पशु चिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्व विद्यालय के पास कार्यक्रम में, दोपहर 12 बजे मुरलीधर व्यास कॉलोनी में मंदिर में अभिषेक, सांय 7 बजे रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ कार्यालय में अपने अभिनन्दन और ब्राह्मण समाज के स्रेह मिलन समारोह में भाग लेंगे।  

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सोमवार को बीकानेर में

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सोमवार को वायुयान से सुबह 11.15  बजे नाल पहुंचेंगे।  लोकसभा अध्यक्ष  बिड़ला इसके बाद क्षेत्रीय प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुर्गादास व्यास के पिता गणेशदास व्यास के निधन पर उनके निवास पर जाकर शोक व्यक्त करेंगे। इसके बाद वे सर्किट हाउस जायेंगे। 

Ushajoshi0077@gmail.com Mobil & Whats app no. 7597514697