Home RAJASTHAN POLICE डीवाईएसपी प्रशांत कौशिक को पुलिस पदक सम्मान

डीवाईएसपी प्रशांत कौशिक को पुलिस पदक सम्मान

बीकानेर, (samacharseva.in)। डीवाईएसपी प्रशांत कौशिक सहित राजस्‍थान के 6 पुलिस अधिकारी-कार्मिकों को जांच में उत्‍कष्‍टता के लिये केन्‍द्रीय ग्रहमंत्रालय की ओर से पुलिस पदक से सम्‍मानित करने की घो‍षणा की गई है।

कौशिक को यूनियन होम मिनिस्टर्स मैडल फॉर एक्सीलेंट इन्वेस्टिगेशन का यह सम्मान श्रीगंगानगर जिले के जवाहरनगर के तत्कालीन थानाधिकारी के रूप में 22 मई 2018 को श्रीगंगानगर की पुरानी आबादी मोहरसिंह चौक निवासी विनोद चौधरी उर्फ जॉर्डन की हत्या के सभी 21 खूंखार शूटर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दिया गया है।

डीएसपी प्रशां‍त कौशिक पुत्र चन्‍द्रदेव शर्मा बीकानेर के भी कई थानों में तैनात रह चुके हैं। राज्‍य मं उनके अलावा यह सम्‍मान इन्‍सपेक्‍टर संतरा मीणा, मुनिंद्र सिंह, राजेश यादव व पवन कुमार चौबे तथा सब इन्‍सपेक्‍टर मलकियत सिंह पुलिस पदक विजेताओं में शामिल हैं।

केन्‍द्रीय ग्रह मंत्री राजनाथ ने 5 पुलिस पदक शुरू किए थे। देशभर में इस वर्ष 21 महिला पुलिसकर्मियों सहित 121 पुलिसकर्मियों को पुलिसस पदक से सम्‍मानित किया जाएगा।