Home समाचार सेवा बीकानेर सिद्धांतों की राजनीति के पैरोकार थे जेठाराम डूडी – भाटी

सिद्धांतों की राजनीति के पैरोकार थे जेठाराम डूडी – भाटी

Jetharam Dudi was an advocate of politics of principles – Bhati

बीकानेर, (समाचार सेवा) सिद्धांतों की राजनीति के पैरोकार थे जेठाराम डूडी – भाटी, उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि बीकानेर के उप जिला प्रमुख तथा नोखा के पूर्व प्रधान रहे स्‍व. जेठाराम डूडी जेठाराम डूडी सदैव सिद्धांतों की राजनीति के पैरोकार रहे।

भाटी शुक्रवार को जेठाराम डूडी की 28वीं पुण्यतिथि पर जाट धर्मशाला में हुई श्रद्धाजंलि सभा को संबांधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि स्‍व. डूडी ने सदैव ग्रामीणों के हित की आवाज उठाई। युवा जनप्रतिनिधियों को उनके आदर्शों को समझना और इनका अनुसरण करना चाहिए।

कार्यक्रम में राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी एवं ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने स्‍व. डूडी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए।

इससे पूर्व श्री ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम के अधिष्ठाता रामेश्वरानन्द महाराज और रामपाल महाराज ने प्रभुनाम स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

श्रद्धांजलि सभा में डॉ. भीमराव अम्बडेकर फाउडेरेशन के महानिदेशक मदनगोपाल मेघवाल, जिलाप्रमुख मोडाराम मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सीवर आदि उपस्थित रहे।