Home MGS UNIVERSITY BIKANER बीकानेर में होगी लिंग संवेदीकरण-वर्तमान परिदृश्य विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी, विवरिणिका का हुआ...

बीकानेर में होगी लिंग संवेदीकरण-वर्तमान परिदृश्य विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी, विवरिणिका का हुआ विमोचन

Gender sensitization to be held in Bikaner - National Seminar on Current Scenario, Vivarinika released

बीकानेर, (समाचार सेवा)। लिंग संवेदीकरण व संबंधित पहलू-वर्तमान परिदृश्य विषयक एक दिवसीय राष्‍ट्री संगोष्ठी की विवरणिका का विमोचन नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय परिसर में किया गया।

इस राष्‍ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के सेंटर फॉर वूमन्स स्टडीज तथा श्री नेहरू शारदा पीठ पी.जी महाविद्यालय के संयुंक्त तत्वावधान में 19 जनवरी को नेहरु शारदा पीठ कॉलेज परिसर में किया जाएगा।

इस अवसर पर हुए समारोह में एमजीएस विवि की सेंटर फॉर वूमन्स स्टडीज की निदेशक  डॉ. मेघना शर्मा ने स्त्री सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि समाज के इतने सुविकसित होने के बाद भी और महिलाओं के अति शिक्षित होने के बावजूद भी माहोल आज भी महिलाओं के लिये सुरक्षित नहीं है।

महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने स्त्री सुरक्षा को महत्त्वपूर्ण मुद्दा बताया। संगोठी संयोजक प्राचार्य डॉ. प्रशान्त बिस्सा ने बताया कि राष्‍ट्रीयसंगोष्ठी के लिये प्रतिभागियों से आगामी 12 जनवरी तक विभिन्न विषयों पर शोधपत्र मंगवाये गए हैं इनमें वर्तमान विश्व में महिलाओं के प्रति अत्याचार, लिंग समानता अभी एक स्वपन है,

महिलाओं को न्याय भ्रम या वास्तविकता, कर्म स्थल पर महिलाओं के साथ यौन शोषण, समाज के लिंग आधारित पुर्वाग्रह, महिलाओं का सामाजिक व मानसिक उत्पीड़न, घरेलु हिंसा और महिला तथा महिला व पुरुष में भेद की भावना आदि विषय शामिल हैं।

संगोष्ठी सचिव डॉ. समीक्षा व्यास ने बताया कि राष्‍ट्रीय संगोष्ठी के लिये क्षेत्र के शिक्षाविदों व गणमान्यजनों का एक परामर्श मंडल भी गठित किया गया है।