Home Bikaner politics देवीसिंह भाटी व गजेंद्र सिंह शेखावत की मुलाकात से संभाग की सियासत...

देवीसिंह भाटी व गजेंद्र सिंह शेखावत की मुलाकात से संभाग की सियासत गर्माई

विशेष संवाददाता
बीकानेर । देवीसिंह भाटी व गजेंद्र सिंह शेखावत की मुलाकात ने संभाग की सियासत गर्माई, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीकानेर के दौरे पर आए चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज पश्चिमी राजस्थान के कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी के बीकानेर से 50 किमी दूर जयमलसर स्थित मधुबन फार्म हाउस पर जाकर मुलाकात की।

सियासी हलकों में इस मुलाकात को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

राजनीति के पंडित इसे बीकानेर संभाग में टिकट वितरण से पूर्व भाटी जैसे जमीनी नेता की फीडबैक को महत्वपूर्ण मान रहे हैं। गौरतलब है कि केंद्र द्वारा गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उछालने पर देवी सिंह भाटी ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

इसके बावजूद शेखावत का भाटी के फार्म हाउस पहुंचकर उनसे मिलना व मंत्रणा करना भविष्य की राजनीति के गहरे संकेत दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस हलके में भाटी जैसे कद का दूर-दूर तक कोई नेता नहीं है जिसकी कार्यकर्ताओं पर गहरी पकड़ हो ।

जानकार सूत्रों ने बताया की भाटी व शेखावत की मुलाकात के दौरान पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष रामकिशन आचार्य, यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका , बीकानेर प्रभारी जालम सिंह भाटी भी वहां उपस्थित थे।