Home Bikaner News बीकानेर में धूल के गुबार के साथ आई बारिश

बीकानेर में धूल के गुबार के साथ आई बारिश

photo by ANKIT BISSA-2 - Copy

सावनी बारिश से भीगा शहर, मौसम हुआ सुहावना

बीकानेर, (samacharseva.in)बीकानेर में शुक्रवार दोपहर बाद तेज आंधी में उड़े धूल के गुबार के बाद आई बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया। सावन की पहली अच्छी बारिश में शहर ने जमकर भीगने का लुत्फ उठाया।

photo by ANKIT BISSA-1 – Copy

बारिश की ठंडी बूंदों ने गर्मी और उमस को धो डाला। सुबह से गर्मी व उमस के बाद दोपहर में शहर समेत जिले के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई।

तेज हवा संग आई बारिश से गर्मी व उमस से राहत मिली। सड़के तरबतर हो गई। मौसम मिजाज सुहावना होने से लोग अपने घरों की छत्तों पर चढ़ कर बारिश का आनंद लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को भी इस बारशि से जीवनदान मिला है।

photo by ANKIT BISSA-2

किसानों के अनुसार बारिश नहीं होने से फसलें मुरझाने लगी थी। इससे पहले शुक्रवार सुबह से मौसम का मिजाज गर्म रहा था।

photo by ANKIT BISSA-3 – Copy

सीवरेज निर्माण के दो दिन बाद ही आवागमन हो सुचारू : कलक्टर

बीकानेर, (samacharseva.in)जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा  कि आरयूआईडीपी द्वारा बकाया सीवरेज निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सीवरेज लाइन का काम पूरा होने के दो दिन के अंदर अंदर वाहनों के आवागमन को सुचारू किया जाए, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आरयूआईडीपी कार्यों के अन्तर्गत गंगाशहर सीवरेज परियोजना की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे। मेहता ने कहा कि  वर्तमान में बीकानेर शहर जगह जगह पानी इकठ्ठा होने की समस्या से प्रभावित है अत: शहर में जारी सीवरेज परियोजनाओं से इस जल के निष्कासन की पूरी व्यवस्था करते हुए यह सुनिश्चित हो कि निष्कासन के बाद शोधित जल का उपयोग सकारात्मक रूप हो।

कलेक्टर ने कहा कि सीवरेज निर्माण कार्य के दौरान जो भी सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं उन्हें प्राथमिकता से संधारित करवाया जाए।  बैठक में आरयूआईडीपी के अधिषाषी अभियन्ता डी.के. मित्तल, नगर निगम आयुक्त मेघराज सिंह मीना, बीकानेर उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल, अधीक्षण अभियन्ता ललित ओझा, अधिशाषी अभियन्ता पवन बंसल तथा आरयूआईडीपी के सहायक अभियन्ता अनुराग शर्मा उपस्थित रहे।

शाकद्वीपीय समाज ने किया कलक्टर मेहता का सम्मान

बीकानेर, (samacharseva.in)शाकद्वीपीय समाज की संस्था राजस्थान शाकद्वीपीय ब्राह्मण विकास समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को कलक्टर नमित मेहता से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका अभिनन्दन-सम्मान किया।

कलक्टर से मिलने वालों में शिवरतन सेवग, शंकर सेवग, मनीष भोजक, तरुण भोजक शामिल रहे। इस अवसर पर कलक्टर को गुलदस्ता, श्रीफल भेंट कर शॉल ओढ़ाया, साफा पहनाया और भगवान श्रीगणेश व सूर्य की फोटो भी भेंट की।