Home Rajasthan news भरत ठोलिया जाट समाज के संयुक्त सचिव बने

भरत ठोलिया जाट समाज के संयुक्त सचिव बने

BHARAT KUMAR THOLIA

बीकानेर, (samacharseva.in) इन्जीनियर भरत कुमार ठोलिया को प्रदेश जाट समाज का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं ठोलिया ने फ़ाउंडेशन के संस्थापक अजय चौधरी का प्रदेश स्तर पर समाज सेवा का अवसर प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया है।

वीर तेज़ाजी बेलफेयर फ़ाउंडेशन के संस्थापक  अजय चौधरी ने बताया कि ठोलिया के लम्बे समाज सेवा के अनुभव का समाज का लाभ प्रदेश स्तर पर लेने हेतु इन्हें प्रदेश कार्य समिति में इस पद पर मनोनीत किया गया है। उन्‍होंने बताया कि फ़ाउंडेशन के सिद्धांतों को प्रदेश स्तर पर मूर्त रूप देने हेतु  भरत  ठोलिया को राजस्थान प्रदेश का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

bHARAT KUMAR tholia

चौधरी ने बताया कि वीर तेज़ाजी बेलफेयर फ़ाउन्डेशन समाज के उत्थान, राष्ट्रीय कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने का काम करता है। संस्‍थान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला शिक्षा, विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के मुताबिक़ सही मुक़ाम तक पहुँचाने, किसानों का उत्थान एवम् उन्हे विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत करवा कर उन योजनाओं को

उचित लाभ दिलवाने, किसानों की उपज का समर्थन मुल्यो निर्धारित कर ख़रीद करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करने, फसल बीमा आदि से प्राप्त होने वाले लाभों की जानकारी व उसकी प्रक्रिया के वारे में गाँव गाँव ढाणी ढाणी जानकारी उपलब्ध करवाना, समाज में व्याप्त कुरीतियोँ को समाप्त करने हेतु समाज में जागरूकता पैदा करना, समाज में व्याप्त नशे के दुष्परिणामों के बारे में

जानकारी देना एवं नशा उन्मूलन अभियान चला कर नशा मुक्त समाज का निर्माण करना, विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेन्स हेतु सेमिनारो का आयोजन, समाज एवं राष्ट्र हीत में समाज को एक जुट करने का सतत प्रयास आदि जन सेवाओं से जुड़े कार्यक्रमों के लिए फ़ाउंडेशन का गठन किया गया है।