Home समाचार सेवा बीकानेर अवांछनीय गतिविधियों से मुक्त हुआ अमरसिंहपुरा

अवांछनीय गतिविधियों से मुक्त हुआ अमरसिंहपुरा

Amarsinghpura freed from undesirable activities

मौसम विभाग के जर्जर भवन को गिराया

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) अवांछनीय गतिविधियों से मुक्त हुआ अमरसिंहपुरा, नगर विकास न्यास के दस्ते ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जर्जर भवनों को गिराने की कार्यवाही की।

यूआईटी अधिकारियों ने आबकारी थाने के पास स्थित पुराने मौसम विभाग के जर्जर भवन को गिराकर जगह समतल की। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार की गई इस कार्रवाई के तहत अमरसिंहपुरा के जर्जर लाल क्वार्टर्स को भी ध्वस्त कर दिया गया।

लगभग 4 बीघा क्षेत्र को ध्वस्त किया गया। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज ने बताया कि लाल क्वार्टर्स को ध्वस्त करने से यह क्षेत्र अवांछनीय गतिविधियों से मुक्त हुआ तथा आम जनता को भी इससे राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इससे नगर विकास न्यास को करोड़ों रुपए की आय होगी तथा इन स्थानों पर आवश्यकता के अनुसार पार्क, स्कूल और जन सुविधा के अन्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

कार्रवाई के दौरान न्यास सचिव यशपाल आहूजा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता नरेश जोशी, सहायक अभियंता भव्यदीप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Amarsinghpura freed from undesirable activities-1