Home BIKANER NAGAR ME AAJ 9 सितंबर 2018 बीकानेर में आज

9 सितंबर 2018 बीकानेर में आज

शहीद कैप्‍टन चन्‍द्र चौधरी।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। 9 सितंबर 2018 बीकानेर में आज। बीकानेर में 9 सितंबर 2018 रविवार के प्रमुख प्रस्‍तावित आयोजन इस प्रकार हैं।

आज गेमना पीर का मेला है, मेला करमीसर की चावडों की बस्‍ती में आयोजित होगा।

आज शहीद कैप्‍टन चन्‍द्र चौधरी की पुण्‍यतिथि है।बिग्‍गा बास निवासी कैप्‍टन चौधरी वर्ष  2002 में जम्‍मू कश्‍मीर में कई आतंकियों को मौत के घाट उतारा।

उन्‍हें घायलावस्‍था में मोहर गांव से जम्‍मू लाया जा रहा था वे रास्‍ते में हैलीकॉप्‍टर में ही वीर गति को प्राप्‍त हो गए।

9 सितंबर 2018 बीकानेर में आज।

++++++++++++++++++++ 

कार्यक्रमरन फॉर शहादत।

कहां है– शहीद कैप्‍टन चन्‍द्र चौधरी पार्क, बीकानेर।

कब है- सुबह 7 बजे।

आयोजक-अमर शहीद सेवा समिति, जोधपुर।

किसलिये है-  शहीद की याद में

किससे पूछे – अमर शहीद सेवा समिति।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमवाल्मीकि संस्था की रामदेवरा पदयात्रा

कहां है–  बान्‍द्रा बास से बीकानेर।

कब है-  सुबह 8.15 बजे

आयोजक–  वाल्मीकि संस्था

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमलिपिक ग्रेड द्वितीय परीक्षा 2018

कहां है–   बीकानेर के 65 परीक्षा केन्द्रों पर

पहली पारी-   सुबह 8 से 11 बजे

दूसरी पारी- दोपहर 2 से 5 बजे तक

आयोजक- राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड।

खास – बीकानेर में  एन से आर एल्फाबेट के 20 हजार 160 परीक्षार्थी पंजीकृत।

तैयारी- 14 उड़न दस्ते, 107 पर्यवेक्षक नियुक्त।

किससे पूछे – एडीएम (प्रशासन) ए. एच. गौरी।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम निशुल्‍क हद़य रोग परामर्श शिविर

कहां है–  कोठारी अस्‍पताल, गजनेर रोड।

कब है- सुबह 10 बजे से।

परामर्शक- डॉ. श्रवण सिंह।

संपर्क – दिनेश आचार्य- अस्‍पताल महाप्रबंधक।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमकहानी पाठ आयोजन।

कहां है– बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल सभागार, मार्डन मार्केट बीकानेर।

कितने बजे है – सुबह 10:15 बजे से।

कौन है कर्ता- मुक्ति संस्था, बीकानेर।

किसलिये है- हर महीने होता है।

खास – सीमा भाटी व राजाराम स्वर्णकार करेंगे कहानी पाठ।

किससे पूछे – सचिव राजेन्द्र जोशी।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम – भैरू तुम्‍बडी सम्‍मान समारोह

कहां- मोती मानस भवन, नत्‍थूसर गेट।

समय- 11 बजे।

सोर्स- दै.भा.

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम कांग्रेस की भारत बंद कार्यक्रम पर प्रेस वार्ता

कहां है– सर्किट हाउस में

कब है-  दोपहर 12 बजे।

मेजबान – एआईसीसी सचिव काजी निजामूदीन व पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला।

आयोजक-  शहर कांग्रेस बीकानेर

किसलिये है- भारत बंद क्‍यों बताने के लिये।   

संपर्क–  यशपाल गहलोत अध्‍यक्ष शहर कांग्रेस।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम – रक्‍तदान शिविर

कहां- ब्‍लड बैंक पीबीएम अस्‍प्‍ताल बीकानेर।

समय- दोपहर 1 बजे से

सोर्स- दै.भा.

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम-देहात कांग्रेस की बैठक।   

कहां है– देहात कांग्रेस कार्यालय

कब है- दोपहर 2 बजे से।

आयोजक- देहात कांग्रेस।  

किसलिये है- भारत बंद कार्यक्रम पर चर्चा।  

संपर्क– मार्शल प्रहलादसिंह-9782929333

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमसंस्कृत  सुधि एवं प्रतिभा सम्‍मान समारोह।

कहां है– वेटरनरी ऑडिटोरियम में

कब है-  दोपहर 3 बजे से।

कौन है- राजस्‍थान संस्कृत साहित्‍य सममेलन बीकानेर संभाग, बीकानेर विचार मंच।

किसलिये है- पंडित मोतीलाल जोशी की याद में।

किससे पूछे –बनवारी शर्मा।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रम–  पद यात्रियों के जत्‍थे की रवानगी।

समय- दिन में।

आयोजन स्‍थल–  बीकानेर से।

आयोजक- जागरूक युवा समिति रानी बाजार।

संदर्भ-  पैदल यात्रियों के लिये मेडिकल, छाछ, आइसक्रीम, शिकंजी व जल सेवा।

संपर्क- अध्‍यक्ष विजय कौशिक।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमहजरत गेमना पीर (अब्‍दुल रहमान शाह पीर)  का मेला।

कहां है–  करमीसर में चावडों की ब‍स्‍ती स्थित हजरत गेमना पीर (अब्‍दुल रहमान शाह पीर) की दरगाह पर।

कितने बजे है- दिन में

कौन है-  मेला कमेटी।

किसलिये है- पीर साहब का सालाना उर्स।  

किससे पूछे – दरगाह मुजाविर मोहम्‍मद खुर्शीद, मेला सचिव मुईनूदीन अब्‍बासी, वसीम कुरैशी।

++++++++++++++++++++

कार्यक्रमशाम ए गजल।  

कहां हैपार्क पैराडाइज रानी बाजार औधोगिक क्षेत्र   

कब है- शाम 7.15 बजे ।

कलाकार- प्रभंज चतुर्वेदी।

आयोजक- राजस्‍थान पत्रिका।

संदर्भ – स्‍थापना दिवस

अलर्ट- प्रवेश केवल कार्ड धारकों को है।

संपर्क-9351205523

++++++++++++++++++++

बीकानेर में आगामी मुख्‍य त्‍योहार व मेले 

11 सितंबर 2018 मंगलवार –बाबा रामदेव जन्‍मोत्‍सव।

13 सितंबर 2018 गुरुवार –गणेश चतुर्थी, गणेश जन्‍मोत्‍सव।

14 सितंबर 2018 शुक्रवार –रिषि पंचमी।

15 सितंबर 2018 शनिवार –सियाणा में भैरव मेला।

18 सितंबर 2018 मंगलवार –पूनरासर मेला।

19 सितंबर 2018 बुधवार –रामदेवरा मेला।

21 सितंबर 2018 शुक्रवार- मोहर्रम, चांद से।

22 सितंबर 2018 शनिवार –कोडमदेसर मेला।

23 सितंबर 2018 रविवार- अन्‍नत चतुदर्शी।

23 सितंबर 2018 रविवार –कोडमदेसर मेला।

4 अक्‍टूबर 2018 गुरुवार जेठा भुट़टा पीर मेला।

10 अकटूबर 2018 बुधवार- रानी बाजार में रामलीला का मंचन शुरू होगा।

shradhanjli by samachar seva
हैल्‍प लाइन नंबर
विभाग टेलीफोन नंबर
Police Control Room 100
Traffic Police 1095
Women & Sr. Citizens 1090
Children 1098
Fire Brigade 101
Ambulance 102
Emergency Services 108
Help for SC/ST ( Toll Free) 18001806025