नई पंचायतों को है नये पंचायत भवन का इंतजार
नीरज जोशी,
बीकानेर, (समाचार सेवा)। लगभग तीन वर्ष पहले जिले में अस्तित्व में आई 71 ग्राम पंचायतों में से अब तक मात्र 25 ग्राम पंचायतों में नये पंचायत भवन बनकर तैयार हुए हैं। कुल 54 ग्राम पंचायतों में अब तक कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 12 ग्राम पंचायतों में अब तक नये पंचायत भवन का निर्माण शुरू ही नहीं हो सका है।
जबकि 17 ग्राम पंचायतों में नये पंचायत •ावन का निर्माण कार्य जारी होने का दावा किया गया है। जिला परिषद द्वारा मिली जानकारी में जिन 17 ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण कार्य जारी होने बताया गया है उसमें यह भी दावा किया गया है कि 7 पंचायतों में प्लिंथ लेवल का काम हो चुका है। 8 में रूफ लेवल का काम हो चुका है तथा 2 पंचायतों में लिंटल लेवल का काम हो चुका है।
सभी नवसृजित पंचायतों में पंचायत भवन जल्द से जल्छ बनाने के लिये राज्य सरकार ने कई बार निर्देश जारी किए मगर स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण अनेक पंचायतों में आज भी पंचायत भवन नहीं बन सके हैं। कुछ पंचायतों में आपसी भूमि विवाद तथा कुछ में विभिन्न अन्य कारणों से पंचायत भवन का काम अधर में हैं।
पंचायत समिति खाजूवाला
पंचायत समिति खाजूवाला में 13 नवसृजित पंचायतें हैं। सभी 13 नई पंचायतों में पंचायत भवन बनाने के कार्य स्वीकृत किए गए। 12 पंचायतों में •ावन बन चुके हैं। एक पंचायत भवन का निर्माण जारी होना बताया गया है।
यहां कुल 13 नई गा्रम पंचायतें 17केएचएम, 5केवाईडी, 7पीएचएम, माधोडिग्गी या 13केजेडी, 25केवाईडी, 20बीडी, 40केवाईडी, 2एडीएम, हनुमान नगर, भुट्टों का कुआ यानी 8 बीडी, सम्मेवाला, सियासर चौगान तथा आवा यानी 8एडब्ल्यूएम सृजित की गर्इं।
पंचायत समिति लूणकरनसर
पंचायत समिति लूणकरनसर में 12 नई पंचायतों का गठन किया गया। 9 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण के काम स्वीकृत किए गए। पांच काम पूरे किये जा चुके हैं। तीन काम शुरू ही नहीं किए गए हैं।
एक पंचायत भवन का निर्माण कार्य जारी है। यहां कुल 12 नवसृजित पंचायतें हैं जिनमें कुजुटी, बामनवाली, सुरनाणा, सहनीवाल, भाडेरा, गोपाल्यान, साबनिया, अरजनसर स्टेशन, राजपुरा हुडान, कृष्ण नगर, शेरपुरा यानी 1एसएम, 1डीएलएसएम शामिल हैं।
पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़
पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में 12 नई पंचायतों का गठन किया गया। 8 पंचायतों में भवन निर्माण के काम स्वीकृत हुए। 7 कार्य प्रगतिरत बताये जा रहे हैं। जबकि 1 काम शुरू नहीं गया गया है। यहां कुल 12 नई पंचायतें-समन्दसर, जालबसर, देराजसर, जैसलसर, पुन्दलसर, बेणीसर, सत्तासर, लिखमीदेसर दिखणादा, कल्याणसर नया, बिग्गाबास रामसरा, धनेरु, राजेडू सृजित की गर्इं।
पंचायत समिति कोलायत
पंचायत समिति कोलायत में 11 नई पंचायतें बनाई गई। 8 पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया। चार पंचायतों में काम शुरू नहीं हुआ है। तीन पंचायत भवन बन चुके हैं।
एक पंचायत भवन का निर्माण कार्य जारी है। यहां कुल 11 नई पंचायते बनाई गई। इनमें भूरासर, राववाला, जग्गासर, 6-8 एएम यानी संतोष नगर, देवड़ों की ढाणी, खाखूसर, नान्दड़ा, राज्जेवाला, खारिया पतावतान, सेवड़ा, फूलासर बड़ा शामिल हैं।
पंचायत समिति बीकानेर
पंचायत समिति बीकानेर में 9 नई पंचायतें गठित हुई थीं। 5 पंचायतों में नये पंचायत भवन निमार्ण के काम स्वीकृत किए गए। तीन काम शुरू ही नहीं हुए। एक निमार्ण चालू है तथा एक पंचायत भवन का निर्माण हो चुका है।
यहां कुल 9 नव सृजित ग्राम पंचायतें डांडूसर, शोभासर, बदरासर, हुसनसर, स्वरूपदेसर, जलालसर, राजेरां, हेमेरा तथा ग्राम पंचायत पेमासर हैं।
पंचायत समिति नोखा
पंचायत समिति नोखा में 7 नई पंचायतें बनाई गर्इं। 5 पंचायतों में पंचायत भवन बनाने के काम स्वीकृत किए गए। एक पंचायत भवन का काम शुरू ही नहीं किया गया है
जबकि शेष 4 पंचायतों में भवन निर्माण कार्य वर्तमान में चालू होना बताया गया है। यहां कुल 7 नई पंचायतें हैं इनमें हिंयादेसर, बगसेउ, गोन्दूसर, बिरमसर, लालमदेसर छोटा, अणखीसर, लालसर शामिल हैं।
पंचायत समिति पांचू
पंचायत समिति पांचू में 7 नई पंचायतें बनाई गर्इं। 6 पंचायतों में भवन निर्माण कार्य स्वीकृत किए। चार पंचायत भवन बन चुके हैं। 2 पंचायत भवनों का निर्माण कार्य जारी है। यहां कुल 7 नई पंचायतें बनाई गर्इं।
इनमें रातड़िया, बंधाला, साईसर, सीलवा, कंवलीसर, चित्ताणा, शोभाणा शामिल है। (साभार दैनिक नवज्योति)
Share this content: