×

युद्ध अभ्यास में भारतीय फौलादी टैंको ने दुश्मन को किया नेस्तनाबूद

Ex VIJAY PRAHAR

बीकानेर (समाचार सेवा) बीकानेर संभाग के सूरतगढ तथा महाजन की फील्‍ड फायरिंग रेंज में के रेगिस्‍तानी इलाके में चल रहे भारतीय सेना के युद्ध अभ्यास विजय प्रहार में शनिवार को सेना के फौलादी टैंकों ने दुश्‍मनों को घेर कर नेस्‍तनाबूद कर दिया।

      रेगिस्तान में 50 टन से भी अधिक वजन वाले इन फौलादी टैंकों में सवार भारतीय जांबाज सैनिकों ने शत्रुओं को निर्णायक झटका देने में कोई कसर नहीं छोडी। इसके लिए भारजीय सैनिक अपने टैंको के साथ रेगिस्तान में फैल गए और उन्‍होंने सामुहिक रूप से बिजली की गति से दुष्मन के प्रहार किया।

दुष्मन सदमे और भय से बाहर निकले उससे पहले टैंकों को जाल पिफर बिछा दिया। महाजन फायरिंग रेंज के रेगिस्तान में चल रहे युद्ध अभ्‍यास विजय प्रहार के तहत, हथियारयुक्त हेलीकॉप्टरों, आधुनिक निगरानी उपकरणों और विशेष बल की क्षमताओं के प्रदर्शन के बाद, अब टैंकों की क्षमता का प्रदर्शन किया जा रहा है।

शत्रुओं को निर्णायक झटका देने के लिए मशीनीकृत बलों की क्षमता का सत्यापन सप्त शक्ति कमांड के हमलावर फोर्मेशन्स के उद्देश्यों में से एक है। कमांड के मशीनीकृत बलों ने विरोधी को अपूरणीय क्षति पहुँचाने के अभिनव तरीकों का अभ्‍यास किया।

इसके लिए टैंक और सैनिक रेगिस्तान में फैल गए और उसके बाद केन्द्रित हो कर बिजली की गति से दुश्मन पर निर्णायक प्रहार किया। इन फौलादी टैंकों का वजन पचास टन होता है व यह विस्फोटक फायर करते हैं।

उच्च कोटि का समन्वय, आधुनिक युद्ध कला की आवश्यकता है व सप्त शक्ति कमांड द्वारा इस निर्धारित लक्ष्य को व्यापक रूप से प्राप्त किया गया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!