साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहें युवा- संजू रानी
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बीकानेर की सब इन्सपेक्टर श्रीमती संजू रानी ने युवाओं व विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के प्रति हर समय जागरूक रहने का आव्हान किया है। संजू रानी सोमवार को राष्टीय सेवा योजना की ओर से श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साइबर क्राइम जागरूकता विषय पर आयोजित संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि आज साइबर क्राइम के कारण अनेक लोगों को बहुत आर्थिक और मानसिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। एसआई संजू रानी ने साइबर जागरूकता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी एवं साइबर अपराधों से कैसे बचा जा सकता है इसके उपाय भी बताए। कार्यक्रम में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बीकानेर के प्रोग्रामर शिव कुमार शर्मा ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने की जानकारी दी एवं साइबर स्टॉकिंग, बैंक हाईजैक, नेटवर्क सर्विस अटैक, वायरस अटैक, व्हाट्सऐप हैकिंग से बचाव की जानकारी दी।
कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) प्रभारी डॉ. सतपाल मेहरा एंव डॉ. भारती सांखला ने सभी स्वयंसेवकों को कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में कॉलेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया ने कहा मोबाइल फोन का प्रयोग सिर्फ अध्ययन के लिए करें ताकि साइबर फ्रॉड से बच सके।
प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने कहा साइबर क्राइम आज का ज्वलंत मुद्दा है। इस पर चर्चा करना अत्यंत आवश्यक है। जिससे आम व्यक्ति को सुरक्षा मिल सके एवं इसके लिए जागरूकता की आवश्यकता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों का योगदान रहा।
बीकानेर की हर्षिता बिश्नोई ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर की तीरंदाज हर्षिता बिश्नोई ने जयपुर सीएसटी आर्चरी अकादमी मे आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। हर्षिता बीकानेर की द्रोणाचार्य अकादमी की सदस्य हैं। अकादमी के प्रशिक्षक गणेश व्यास व अनिल चांगरा ने हर्षिता की जीत पर प्रसन्नता जताई।
उन्होंने कहा कि हर्षिता ने गोल्ड मेडल हासिल कर बीकानेर व अकादमी का नाम रोशन किया है। वहीं, जयपुर में प्रतियोगिता में बीकानेर के आयुष्मान जोशी ने अंडर-13 आयु वर्ग में कंपाउंड कैटेगरी में चौथी रैंक हासिल की।
एकलव्य तीरंदाजी अकादमी के सहायक प्रशिक्षक मारकंडे पुरोहित ने बताया कि जोशी अब फरवरी में विजयवाड़ा में आयोजित होने वाली मिनी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Share this content: