सार्दुल सर्किल क्षेत्र में धारदार हथियार के साथ युवक गिरफ़्तार

Youth arrested with sharp weapon in Sardul Circle area
Youth arrested with sharp weapon in Sardul Circle area

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)सार्दुल सर्किल क्षेत्र में धारदार हथियार के साथ युवक गिरफ़्तार, कोटगेट थाना पुलिस ने सार्दुल सिंह सर्किल से आगे शांति टावर के पास धारदार चाकू लिये घूमते एक आरोपी 22 वर्षीय भंवरलाल कुम्‍हार पुत्र मानाराम को अरेस्‍ट किया है।

पुलिस ने आरोपी के पास से धारदार चाकू भी बरामद किया है। आरोपी मूल रूप से नागौर में बासेरी इलाके का निवासी है जो हाल में बीकानेर की अम्‍बेडकर कॉलोनी में शिव मंदिर के पास का निवासी है।

थानाधिकारी ब्रजभूषण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी की गिरफ़्तार पुलिस की ओर से अवैध ह‍ि‍थयारों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत की गई है।