
अपहरण कर युवक से मारपीट, परिवार से ऑनलाइन पैसे मंगवाए, दो मोबाइल भी छीने
व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक युवक के अपहरण, मारपीट और जबरन पैसे वसूलने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में उदासर निवासी शंकर पुत्र घिसराम ने कमल नामक युवक सहित चार से पांच अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


परिवादी के अनुसार यह घटना 5 जून की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी कमल ने शंकर को बोलेरो कैंपर में जबरन बैठाकर उसका अपहरण कर लिया। गाड़ी में मौजूद अन्य लड़कों ने उसके साथ मारपीट की और धमकाया।
ऑनलाइन मंगवाए 10 हजार रुपए
मार्ग में आरोपियों ने शंकर के परिवार से फोन करवा कर 10 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। इसके बाद उन्होंने शंकर के दो मोबाइल फोन भी छीन लिए।
फलोदी के पास फेंककर भागे आरोपी
शंकर को बुरी तरह पीटने के बाद आरोपी उसे बाप-फलोदी के पास सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। मामले में अपहरण, मारपीट, डकैती और धमकी जैसी गंभीर धाराएं जोड़ी गई हैं।
इस तरह की घटनाएं क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं और पुलिस से अपेक्षा की जा रही है कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करे।
Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area