×

विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले युवाओं का किया सम्मान

Youngsters who set world records were honored

बीकानेर, (समाचार सेवा)। विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले युवाओं का किया सम्मान, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने गजनेर रोड स्थित जवाहर पार्क में आयोजित समारोह में अनुलोम-विलोम प्राणायाम में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले युवाओं को प्रमाण-पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया।

आनंदम् योग केंद्र एवं अंतरराष्‍ट्रीय योग विज्ञान शोध अकादमी की ओर से आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि योग की जीवन में बडी महत्ता है, वर्तमान कोरोना काल में योग एवं प्राणायाम हमारे शरीर को स्वस्थ रखने एवं खुशहाल जीवन जीने के लिए कारगर सिद्ध हुआ है।

विशिष्ट अतिथि योग गुरू विनोद जोशी ने कहा कि नियमित योग एवं ध्यान से हमारा तन, मन स्वस्थ रहने के साथ ही सर्वांगीण विकास होता है। समारोह में अतिथियों ने प्रतभागियों को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा जारी प्रमाण-पत्र एवं बीकानेर के योग गुरू डॉ. पन्नालाल पुरोहित की स्मृति में को गोल्ड मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में योगाचार्य भुवनेश पुरोहित, गुरु दीपक शर्मा, योगाचार्य हितेंद्र मारू, यशोवर्धिनी पुरोहित, कन्हैयालाल सुथार, यशस्विनी शर्मा, विनोद चौधरी, गोविंद ओझा, महिमा सुथार, योगेष प्रजापत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!