व्यापार उद्योग मंडल के सभागार में युवा कवियों ने जमाया रंग
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट, बीकानेर के तत्वावधान में समकालीन राजस्थानी युवा कविता के स्वर कार्यक्रम की तीसरी कड़ी का आयोजन रविवार को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में राजस्थानी के तीन युवा कवियों शंशाक शेखर जोशी, राहुल पंवार एवं कपिला पालीवाल ने अपनी प्रस्तुति दी। अतिथियों ने तीनों युवा कवियों को स्मृति चिह्न एवं नगद राशि देकर सम्मान किया।
बागेश्वरी कला साहित्य संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। युवा कवि शशांक शेखर जोशी ने शहर की संस्कृति को संदर्भ में रखकर दस से अधिक राजस्थानी कविताओं की ओजपूर्ण प्रस्तुति देते हुए दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने भावपूर्ण राजस्थानी कविताएं सुनाकर वाह वाही लूटी। युवा कवियत्री कपिला पालीवाल ने राजस्थानी की जेवड़ी, एक सुपणो एवं मत बिसराज्यो शीर्षक की प्रभावी प्रस्तुती से श्रोताओं को भाव विभोर किया। युवा कवि राहुल पंवार ने संस्कार, सच ,पीढ़ी एवं घर शीर्षक की रचनाएं सुनाई।
जिम्मेदार हाथों में है राजस्थानी कविता का भविष्य
तीनों युवा कवियों की कविताओं पर त्वरित टिप्पणी करते हुए कवि-आलोचक संजय आचार्य ‘वरुण’ ने कहा कि इन युवा रचनाकारों को सुनने के बाद आश्वस्ति हुई कि राजस्थानी कविता का भविष्य जिम्मेदार हाथों में है। संवेदनशील युवा कवियों की कविता का इनका अपना मुहावरा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की। मुख्य अतिथि साहित्यकार-सम्पादक रवि पुरोहित थे।
प्रारंभ में कार्यक्रम प्रभारी साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने स्वागत उद्बोधन दिय। शायर अब्दुल शकूर सिसोदिया ने आभार प्रकट किया। संचालन बाबूलाल छंगाणी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. जगदीश बारहठ, कमल रंगा, ऋषि कुमार अग्रवाल, महेश उपाध्याय, डॉ. मोहम्मद फारुख चौहान, एडवोकेट गंगा विशन बिश्नोई, सरोज भाटी , बी.एल.नवीन , डॉ. गौरीशंकर प्रजापत, जुगल किशोर पुरोहित, एवं विपल्व व्यास की गरिमामय उपस्थिति रही।
Share this content: