प्रेम-प्रसंग ! लूणकरनसर में युवक की हत्या
बीकानेर, (samacharseva.in)। प्रेम-प्रसंग ! लूणकरनसर में युवक की हत्या, लूणकरनसर थाना क्षेत्र के गांव 7डीएलडी चक में एक युवक हंसराज बिश्नोई 45 साल की शुक्रवार रात को विरोधी गुट द़वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।
लूणकरनसर थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद जांगीड मौके पर जांच पडताल कर रहे हैं। पुलिस हत्या की वजह अभी जाहिर नहीं कर रही है। सूत्रों के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग का है।
विधायक खरीद-फरोख्त – एसीबी पहुंची संजय जैन के घर
बीकानेर, (samacharseva.in)। राज्य में विधायक खरीद-फरोख्त ऑडियो टेप मामले में एसीबी लूणकरनसर में आरोपी संजय जैन उर्फ संजय बरड़िया के आवास तक पहुंच चुकी है। शनिवार सुबह यहां पहुंची एसीबी को जांच में थोडी परेशानी हुई है। एसीबी की टीम पहले ही जैन के जयपुर स्थित आवास ऑफिस में सर्च शुरू कर चुकी है। अब लूणकरनसर मूल के संजय जैन के पैतृक आवास लूणकरणसर में भी एसीबी ने सर्च शुरू किया है। आरोपी संजय जैन का विधायक भंवरलाल शर्मा से बातचीत के कथित ऑडियो टेप की मीडिया व राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा हुई थी। एसीबी के एडिशनल एसपी रजनीश पुनिया भी लूणकरनसर पहुंचे हुए हैं।
कलक्टर ने किया छतरगढ पुलिस थाने का किया निरीक्षण
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को छत्तरगढ़ थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने थाने में बने कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना, महिला डेस्क, बेरिक रुम, नव निर्मित जन सहयोग से बनाये गये स्वागत कक्ष का भी निरीक्षण किया। थानाप्रभारी सुरेंद्र कुमार बारूपाल ने कलक्टर मेहता को पुलिस थाने की सभी डेस्क के कामकाज की जानकारी दी। थाना निरीक्षण के दौरान कलक्टर के साथ प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, उपखण्ड अधिकारी सीता शर्मा, तहसीलदार कुलदीप सिंह कस्वां सहित सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बीछवाल पुलिस करेगी देशनोक हत्याकांड की जांच
बीकानेर, (samacharseva.in)। देशनोक में हुई युवक रामदयाल उर्फ डीजी की हत्या की जांच अब बीछवाल थाना पुलिस करेगी। मृतक डीजी के परिजन हत्याकांड की जांच किसी अन्य पुलिस अधिकारी से करवाना चाहते थे। इस मामले में देशनोक थाना पुलिस ने नामजद आरोपियों को तुरंत निगरानी में ले लिया था। रामदयाल की हत्या देशनोक की ओरण में बुधवार 5 अगस्त की देर रात की गई थी।
एक और कोरोना संक्रमित की मौत
बीकानेर, (samacharseva.in)। शनिवार सुबह बीकानेर में एक और कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। साले की होली निवासी 60 वर्षीय सीमा देवी की शनिवार तडके मौत हो गई। श्रीमती सीमा को 4 अगस्त को पीबीएम अस्पताल लाया गया था। बीकानेर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर अब 56 हो चुकी है।
Share this content: