×

मनरेगा, पीएमएवाई और गरीब कल्याण रोजगार योजना को प्राथमिकता पर रखकर करें काम-गौतम

COLLECTOR

बीकानेर(samacharseva.in)। मनरेगा, पीएमएवाई और गरीब कल्याण रोजगार योजना को प्राथमिकता पर रखकर करें काम-गौतम,  जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा है कि सभी विकास अधिकारी मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और गरीब कल्याण रोजगार योजना को प्राथमिकता पर रखते हुए कोरोना संकट से प्रभावित हुए लोगों को प्राथमिकता से राहत प्रदान करें।
गौतम ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा बैठक में उपस्थित विकास अधिकारियों को यह निर्देश दिए। गौतम ने कहा कि मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार देने के क्षेत्र में जिले में बेहतर काम हुआ है लेकिन अभी इस दिशा में बहुत काम करने की गुंजाइश है। विकास अधिकारी मनरेगा के तहत मजदूरी की दरें बढ़ाने के कार्य को प्राथमिकता पर रखते हुए रणनीति, नियमित मॉनिटरिंग व समीक्षा के साथ इस पर विशेष फोकस रखें।
गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री कल्याण रोजगार योजना के तहत बाहर से आए मजदूरों को उनके गांव के आसपास के क्षेत्र में रोजगार देना सुनिश्चित किया जाए। मनरेगा के तहत जिले में जो एक्टिव लेबर बचे हैं उनसे सम्पर्क कर मस्टररोल में नाम जुड़वाएं और मस्टररोल इश्यू करें।
क्यों कम आ रही वेज रेट
गौतम ने कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरी की दरें बढ़ाने के लिए श्रमिकों, ग्राम विकास अधिकारी जेटीए और मेट को मोटिवेट करें और उन तकनीकी कारणों को दूर करें जिनसे वेज रेट कम आ रही हो। पांचू, नोखा, श्रीडूंगरगढ़ व बीकानेर विकास अधिकारी विशेष ध्यान दें। एक गांव चार काम योजना के तहत नए प्रस्ताव भिजवाने के भी निर्देश देते हुए गौतम ने महिला मेट की संख्या बढ़ाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि मेट कोई न्यूसेंस क्रिएट करते हैं तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई जाए। अधिकारी अपने स्टाफ का समुचित और क्षमता के साथ प्रयोग करते हुए प्राथमिकताएं तय करें। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जो शौचालय बन चुके हैं उनका भुगतान समय पर हो यदि अभी अगले 7 दिनों में भुगतान नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी को चार्जशीट जारी की जाएगी।

मनरेगा में हो आधारभूत संरचनाओं के काम

गौतम ने मनरेगा के तहत आंगनबाड़ी केंद्र, सब सेंटर, स्कूलों में चारदीवारी, कक्षा कक्ष निर्माण, चारदीवारी खेल स्टेडियम और खेल मैदान बनाने जैसे कार्य के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा में भुगतान बकाया होने की शिकायतें आ रही है जिन लोगों ने काम किया है उन्हें तुरंत प्रभाव से बकाया भुगतान किया जाए। इस कार्य में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से भी सहयोग लिया जा सकता है। बैठक में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारी ने बताया कि जिले के 223 गांवों में पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।
बारिश से पहले हो जाएं काम
जिला कलक्टर ने राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत पंचायतों में जल संचय के काम बारिश से पहले पूरे करवाना सुनिश्चित करें, ताकि मानसून के दौरान वर्षा जल का भंडारण किया जा सके और लोगों को इसका लाभ मिल सके।
पीएमएवाई में किस्त जारी करने में गैप पर करें कार्यवाही
जिला कलक्टर ने कहा कि पीएमवाई के तहत दूसरी किस्त जारी करवाने के काम में गैप हो तो भौतिक जांच करवाते हुए ऐसे ग्राम विकास अधिकारियों पर कार्यवाही करें। विकास अधिकारी संजीदा और संवेदनशीलता के साथ अपने अधीनस्थों को निर्देश दें और कार्रवाई करें ताकि पात्र और वंचित लोगों को आवास मिल सके। गौतम ने कहा कि जिन कनिष्ठ तकनीकी सहायक के ट्रांसफर किए गए हैं उन्हें बिना देरी किए तुरंत रिलीव किया जाए, आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित हो इसमें कोई कोताही ना हो। जिला कलेक्टर ने बीएडीपी, विधायक निधि कोष और सांसद निधि कोष के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए पूर्ण किए गए कार्यों की यूसी सीसी भिजवाने और बकाया और प्रगतिरत कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरे किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया, सीईओ जिला परिषद नरेन्द्र पाल सिंह सहित समस्त विकास अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!