×

क्वानकिडो प्रतियोगिता में जीते 12 गोल्ड, 05 सिल्वर, 16 ब्रोंज सहित 33 नेशनल मेडल

Won 33 national medals including 12 gold, 05 silver, 16 bronze in quankido competition. 15BKN PH-3

ओवरऑल नेशनल फिमेल थर्ड ट्रॉफी पर किया कब्जा

NEERAJ JOSHI बीकानेर (समाचार सेवा)राष्ट्रीय क्वानकिडो चैम्पियनशिप में राजस्थान टीम व बीकानेर के खिलाडि़यों ने 12 गोल्ड, 05 सिल्वर तथा 16 ब्रोंज सहित 33 नेशनल मेडल तथा राष्ट्रीय स्तर पर ओवरऑल थर्ड पैलेस ट्रॉफी जीते हैं।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी इलाके के संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल वाराणसी में पांचवी राष्ट्रीय क्वानकिडो चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि तीन दिवसीय क्वानकिडो नेशनल चैम्पियनशीप क्वानकिडो फैडरेशन ओफ इंडिया के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश क्वानकिडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई। इसमें 20 राज्यों के 800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया।

टीम राजस्थान से विभिन्न भारवर्ग के 32 खिलाड़ियों, 04 नेशनल रेफरी व 04 कोच मैनेजर सहित 40 सदस्यीय दल ने भाग लिया। क्वानकिडो एसोसिएशन के जिला सचिव धनंजय सारस्वत ने बताया कि  समारोह के मुख्य अतिथि वाराणसी के जोइंट पुलिस कमिश्नर आइजी एजिलरसन, क्वानकिडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश ढुल, नेशनल टेक्निकल डायरेक्टर अशोक कुमार तथा उत्तर प्रदेश क्वानकिडो एसोसिएशन जनरल सेक्रेटरी अमित कुमार सिंह थे।

मेडल विजेता खिलाड़ी

गोल्ड मेडल प्राविका गुजराती, निशा पड़िहार, वंशिका, खुशी कंवर, प्रतिभा, पूजा पड़िहार, पंकज शर्मा, राहिताश, अंकित बाना, राघव सोनी ने जीते। सिल्वर मेडल लतिका भाटी, दिपांशु स्वामी, अभिषेक कुमार, विक्रांत सिंह व जितेन्द्र सिंह शेखावत ने जीते।

ब्रोंज मेडल अर्शिका खान कोहरी, पूर्वी गुजराती, लतिका भाटी, नंदिनी कंवर, अजय राज साध, मोहम्मद वाहिद, हरीश सिद्ध, गोपाल स्वामी, राघव सोनी, राकेश बिश्नोई, पंकज शर्मा, प्रेम गोदारा, मनोज सिंह पड़िहार व दुर्लभ जोशी ने जीते।

मुख्य निर्णायकों की भूमिका निभाई

नेशनल चैम्पियनशीप में बीकानेर के देवेन्द्र सारस्वत ने क्वान्स व सेमी कोन्टेक्ट फाइट एरिना इंचार्ज, नेशनल जूरी धनंजय सारस्वत, नेशनल रेफरी अभिलाष मेघवाल तथा नेशनल रेफरी हिमांशु सारस्वत ने मुख्य निर्णायकों की भूमिका निभाई।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!