×

जो सबसे ज्यादा सक्रिय होगा, जनता की आवाज बनेगा वही निकाय चुनावो में प्रमुख दावेदार होगा-शिमला नायक

Whoever is most active and becomes the voice of the people will be the main contender in the civic elections - Shimla Nayak

हर वार्ड हर व्यक्ति की आवाज बनकर करेंगे जनहित के लिए संघर्ष – यशपाल गहलोत

बीकानेर शहर जिला कांग्रेस की त्रैमासिक संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) राजस्‍थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव अनूपगढ़ से विधायक तथा शहर कांग्रेस प्रभारी श्रीमती शिमला नायक ने कहा कि जो कार्यकर्ता सबसे ज्यादा सक्रिय होगा आमजनता की आवाज बनेगा वही आगामी निकाय चुनावो में प्रमुख दावेदार होगा। उसे पार्टी के उम्मीदवार के रूप में और जो उम्मीदवार ना बने उनको संगठन में अहम भूमिका दी जाएगी।

श्रीमती नायक गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में बीकानेर में शहर जिला कांग्रेस की त्रैमासिक बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस संगठन की भूमिका वर्तमान सरकार के समय में अति महत्वपूर्ण हो गई है। विधायक शिमला ने कहा कि आज प्रदेश में पिछले एक साल में जितने अपराध बड़े है जितनी चोरिया बढ़ी है महिलाएं सुरक्षित नहीं है। बालिकाएं सुरक्षित नहीं है। युवा किसान छात्र सभी परेशान है। राज्य की भाजपा सरकार विहीन विहीन रहते हुए देहली के रिमोट से चल रही है।

जनता भगवान के भरोसे है

उन्‍होंने कहा कि राज्य की जनता भगवान के भरोसे है ऐसे में कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वो आमजनता के दैनिक जरूरतों के कार्य के लिए आगे आए। शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अपने अध्यक्षीय उद्बबोधन में कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी अब हर वार्ड हर व्यक्ति के जायज कार्य के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेगी। इसके साथ ही बीकानेर के हर क्षेत्र में पनप रही समस्याओं को लेकर हर हफ्ते एक विभाग का घेराव कर विभागाधिकारी से कार्य ना होने या जनता की परेशानी को लेकर जवाबदारी तय की जाएगी।

 स्वार्थ के लिए कार्य कर रहे हैं विधायक

गहलोत ने कहा कि पूर्व और पश्चिम दोनों विधायक आमजनता की जरूरतों के लिए नहीं अपने स्वार्थ के लिए कार्य कर रहे है जो कि आमजनता के साथ धोखा है लेकिन कांग्रेस जनहित के लिए हर माकूल संघर्ष के लिए तैयार हैप्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि संगठन पार्टी की मजबूती का आधार होता है। प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी ने कहा कि कांग्रेस को आमजनता के साथ संघर्ष को तैयार रहना चाहिए।

श्रीलाल व्यास, सुमित कोचर, शहजाद भुट्टा, जाकिर नागौरी, आनंद सिंह, नितिन वत्सस, नरसिंहदास व्यास, ललित तेजस्वी, यूनिस अली, तोलाराम सियाग शिवकुमार गहलोत, संजय आचार्य, डॉ.पी.के. सरीन, फिरोज भाटी, राहुल जादूसंगत, मनोज किराडू, नितिन चढ़ा, करणी सिंह राजपुरोहित, धनसुख आचार्य, रविकांत वाल्मिकी, जयदीप सिंह जावा, आशा देवी स्वामी, नित्यानंद पारिक, भवानी सिंह राजपुरोहित, जाकिर हुसैन, कैलाश गहलोत ओमप्रकाश लोहिया, बिरजराम भील, मोहम्मद आरिफ भुट्टा, हाजिर खान, सईद  रईसअली, मैक्स नायक ने भी विचार रखे।

इस अवसर पर माणकचंद वाल्मीकि, सुरेश वाल्मिकी, मुकेश जोशी, जितेंद्र बिस्सा, विजेंद्र सिंह बिदावत, सुनील चावरिया, राकेश गहलोत, गणपत प्रजापत सहित कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!