×

गजनेर थाना पुलिस ने ये किसे पकड़ लिया

Who was caught by Gajner police station

बीकानेर, (samacharseva.in)जनेर थाना पुलिस ने ये किसे पकड़ लिया, गजनेर थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राष्‍ट्रीय राजमार्ग 11 पर डेह रोड पर एक युवक को मादक पदार्थ के साथ गिरफतार किया है। पुलिस ने आरोपी कोलायत में विजयसिंहपुरा निवासी 32 वर्षीय शिवकुमार बिश्‍नोई पुत्र धर्माराम के कब्‍जे से 3 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्‍त बरामद किया है।मामले की जांच कोलायत थानाधिकारी अजय कुमार को सौंपी गई है। पुलिस आरोपी से अवैध मादक पदार्थ कहां से प्राप्‍त किया और कहां दिया जाना था इसकी पूछताछ कर रही है।

उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, ushajoshi0077@gmail.com

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!