×

किसने घटाया डॉ. बी. डी. कल्‍ला का कद

Who subtracted Dr. B. D. Kalla's stature

बीकानेर, (समाचार सेवा)। किसने घटाया डॉ. बी. डी. कल्‍ला का कद, राज्‍य के उर्जा व जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला का राजस्‍थान की राजनीति में इतना बडा कद है कि बडे से बडा तीस मार खां वर्तमान में डॉ. बी. डी. कल्‍ला का कद नहीं घटा सकता है

मगर कलाकार अपने मन में अपने घर में बसाने के लिये किसी नेता का कद मूर्ति के रूप में छोटा करे तो उसमें कोई हर्ज नहीं होना चाहिये। 

बीकानेर की स्कल्‍पचर आर्ट की विशेषज्ञ रुचिका जोशी  ने राजस्थान के जाने माने राजनीतिज्ञ, वरिष्ठ जननेता एवम विद्वान आध्यात्मिक व्यक्तित्व डॉ. बी.डी. कल्ला का ये एक फुट से कम का स्कल्‍पचर (मूर्ति) बनाया है। स्कल्‍पचर आर्ट (मूर्तिकला)।

की विशेषज्ञ रुचिका जोशी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। रुचिका ने बीकानेर के रेलवे स्टेशन को ऐतिहासिक स्वरूप दे कर एक नई पहचान बनाई है वहीं बीकानेर के पब्लिक पार्क में यत्र तत्र खूबसूरत मोर, ऊंट, चरवाहे एवं अन्य अनेक स्कल्पचर बना कर बीकानेर की खूबसूरती निखारी है।

रुचिका को ललित कला अकादमी का राज्यस्तरीय पुरस्कार मिल चुका है और अब उन्होंनें राष्ट्रीय पुरस्कार की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। स्कल्पचर कला में किसी महिला कलाकार की उपस्थिति देश के कला जगत में उज्ज्वल भविष्य के संकेत हैं।

Who subtracted Dr. B. D. Kalla’s Height

Bikaner, (Samachar Seva). Who subtracted Dr. B. D. Kalla’s stature, State Energy and Water Minister Dr. B. D. Kalla has such a huge stature in the politics of Rajasthan that Bada Se Bada Tees Maar Khan is currently Dr. B. D. Kalla’s stature cannot be reduced,

but if the artist reduces the stature of a leader in the form of an idol to settle in his mind, then there should be no harm in it.

Ruchika Joshi, a specialist in Bikaner’s Sculpture Art, has invited a well-known politician, senior public leader and scholar spiritual personality of Rajasthan, Dr. B.D. This sculpture (statue) of less than one foot has been made of Kalla. Sculpture Art.

The name of expert Ruchika Joshi needs no introduction. Ruchika has created a new identity by giving a historical look to the railway station of Bikaner, while in the public park of Bikaner, she has enhanced the beauty of Bikaner by making beautiful peacocks, camels, shepherds and many other sculptures.

Ruchika has received the state level award of Lalit Kala Akademi and now she has moved towards the National Award. The presence of a female artist in sculpture is a sign of a bright future in the art world of the country.

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!