अमृता कंवर चौहान नारी उत्पीड़न आखिर जिम्मेदार कौन भाषण प्रतियोगिता में अव्वल
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। नारी उत्पीड़न आखिर जिम्मेदार कौन भाषण प्रतियोगिता में अमृता कंवर चौहान अव्वल, श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता में अमृता कंवर चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों ईकाईयों के तत्वावधान में नारी उत्पीड़न आखिर जिम्मेदार कौन विषयक इस भाषण प्रतियोगिता में चांदनी गहलोत ने द्वितीय तथा रिद्धिमा आचार्य को तीसरा स्थान मिला। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं ने अपने विचारों से उपस्थित अतिथियों तथा श्रोताओं को प्रभावित किया। विजेता छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय के सभागार में हुई इस प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका पत्रकार लोकेन्द्रसिंह तथा महाविद्यालय प्रबन्ध समिति सदस्या प्रीति डागा ने निभाई। समारोह का शुभारम्भ अतिथियों तथा महाविद्यालय प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. राजेन्द्र जोशी एवं सुश्री अरूणा त्यागी ने माँ सरस्वती प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
छात्राओ को दिया शोषण ना सहने का संदेश
मुख्य अतिथि लोकेन्द्रसिंह ने कहा कि आज के समय में नारी उत्पीड़न का वास्तविक आइना प्रस्तुत किया तथा छात्राओ को अपने आप को कमजोर ना मानने व शोषण ना सहने तथा अपनी रक्षा स्वयं करने कर संदेश दिया। श्रीमती प्रीति डागा ने छात्राओं को सभी प्रकार के उत्पीड़न का विरोध करने और सशक्त बनने का सन्देश दिया।
अतिथियों को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सन्ध्या सक्सेना तथा प्रभारीयों द्वारा स्मृति चिन्ह् भेंट किया। प्राचार्य ने अपने उद्बोद्धन से अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. धनपत जैन ने किया।
Share this content: