सैनिक के साथ किसने की चीटिंग, क्या हुआ परिणाम
USHA JOSHI, (समाचार सेवा) बीकानेर। सैनिक के साथ किसने की चीटिंग, क्या हुआ परिणाम, सैनिक के साथ की धोखाधड़ी, घरेलु सामान किया खुर्दबुर्द, व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने बीकानेर से आसाम घरेलु सामान पहुंचाने के मामले में धोखाधड़ी करने के आरोप में चूरू जिले के राजगढ़ क्षेत्र के निवासी नरेन्द्र सिंह पूनिया पुत्र शुभराम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बीकानेर में उदासर स्थित लौंगेवाला कॉलोनी में मकान नंबर पी-89-3 निवासी हवलदार अरब हुसैन अशरफी पुत्र सम्मुअल हक हाल निवासी सिग्नल रेजिमेंट तेजपुर आसाम ने मंगलवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि उसने आरोपी उदासर स्थित डिफेंस कॉलोनी में ट्रांसपोर्टर का काम करने वाले व्यवसायी चूरू मूल के नरेन्द्र सिंह पूनिया को अपना घरेलु सामान किराये पर आसाम पहुंचाने का काम दिया था। क्योंकि उसका ट्रांसफर असम के तेजपुरा में हो गया था।
16 हजार रुपये वसूले
परिवादी के अनुसार आरोपी ने इस काम के लिये 16 हजार रुपये वसूले तथा दो दिन में सामान आसाम पहुंचाने की बात की हामी भरी। जबकि उसका पूरा सामान आसाम पहुंचाने के बजाय आधा सामान ही पहुंचाया तथा आधा सामान रास्ते में ही खुर्द बुर्द कर दिया।
परिवादी ने आरोपी से किराया और सामान वापस लौटाने की गुहार लगाई है। सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को मामले की जांच सौंपी गई है।
Share this content: