NEERAJ JOSHI, (समाचार सेवा) बीकानेर। कहां हुए सोने चांदी के गहने व रुपये ले गये चोर, अज्ञात चोर नयाशहर थाना क्षेत्र में रामपुरा बस्ती निवासी प्रभुदयाल स्वामी के मकान तथा मकान के साथ ही बनी दुकान का ताला तोड़कर रुपये व सोने-चांदी के गहने पार कर लिये हैं।
मकान मालिक स्वामी ने पुलिस को बताया कि वह गत दिनों 12 से 16 मार्च तक एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए चूरू गया हुआ था। वहां से वापस आने पर देखा कि अज्ञात लोगों ने उसके घर में घुसकर चोरी की है।
साथ ही घर के आगे बनी दुकान महावीर जनरल स्टोर से भी सामान व नगदी चोरी कर ले गए। स्वामी ने बताया कि चोर सोने-चांदी के जेवरात के साथ नगद रुपए भी उठाकर ले गए। थानाधिकारी ने बताया कि मौका मुआयना किया गया है।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज देखकर चोरों का पता लगाया जा रहा है।
