×

हम रेल बाईपास का सारा खर्च उठाने को तैयार – डॉ. कल्‍ला

We are ready to bear all the cost of Rail Bye Pass – Dr. Kalla

बीकानेर, (समाचार सेवा)। हम रेल बाईपास का सारा खर्च उठाने को तैयार – डॉ. कल्‍ला, शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला ने कहा कि शहर के लोगों को रेलवे फाटकों पर होने वाला यातायात जाम से मुक्ति दिलाने के लिये राज्‍य सरकार बाईपास बनाने का सारा खर्च वहन करने को तैयार है मगर केन्‍द्र सरकार इस ओर कोई ध्‍यान नहीं दे रही है।

मंगलवार को अपने निवास पर आये सरकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डॉ. कल्‍ला ने कहा कि यदि भारत सरकार पुल की तरह ही बाइपास बनाने की इजाजत देती है तो हम खर्चा शेयर करने के लिये तैयार हैं। सारा खर्चा देने के लिये तैयार हैं लेकिन केन्‍द्र सरकार अभी तक आंख ही नहीं खोल रही है।

उन्‍होंने बताया कि रेल फाटकों की समस्‍या के समाधान के प्रयास के तहत ही रानी बाजार में एक अंडर ब्रिज राजस्‍थान सरकार ने मंजूर कर दिया है। लालगढ के सामने भी दो अंडरब्रिज मंजूर किए हैं। कोटगेट क्षेत्र में भी अंडर ब्रिज के लिये केन्‍द्र सरकार से वार्ता जारी है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!