BARMER NEWS
Bikaner News
Featured
#bikanernews, BARMER, BARMER EXCLUSIVE, BARMER NEWS, bikaner, bikaner crime, bikaner samachar, samachar bikaner, samachar seva, samachar seva bikaner, SAMACHAR SEVA CRIME NEWS, samachar seva exclusive, Samachar Seva News bulletin, samacharon me bikaner, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने लोगो को किया जागरूक
बाडमेर(samacharseva.in)। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने लोगो को किया जागरूक, ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए हर ग्राम पंचायत में अभियान चलाकर अधिकाधिक लोगों को जागरूक करें। उन्होने कहा कि खुद को जागरूक एवं सतर्क रखकर ही इस महामारी से बचा जा सकेगा। वे मंगलवार को बाड़मेर के भगवान महावीर टाउन हॉल में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय विशेष जागरूकता अभियान का शुभारम्भ करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए पूरे प्रदेश में 30 जून तक विशेष जागरूकता अभियान की शुरूआत की है। अभियान के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बरती जाने वाली सावधानियों से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अभियान के दौरान एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी सहायिका, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से बैनर, पोस्टर, पैम्पलेट सहित विभिन्न प्रचार माध्यमों से आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के प्रति जाग्रत किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि प्रदेश में हार्ड इम्युनिटी वाले लोग है। यहां सौ दवा एक हवा कहावत चरितार्थ है। यहां के लोगों का खानपान संतुलित एवं व्यवस्थित है। प्राकृतिक संसाधनों एवं काढा, तुलसी आदि लेते है। उन्होने कहा कि हमें एहतियाती उपाय बरतते हुए इम्युनिटी डवलप कर कोरोना को हराना होगा। उन्होने संतुलित भोजन, नियमित व्यायाम, योग एवं प्राणायाम के जरिये रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने का सन्देश दिया। उन्होने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव से जुडे चिकित्सा कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों, पुलिस प्रशासन सहित सभी कार्मिकों तथा दानदाताओं एवं भामाशाहों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं राशन मुंहैया कराया गया। उन्होने कहा कि नरेगा के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। समारोह में शिव विधायक अमीन खान एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने भी विशेष जागरूकता अभियान के सम्बंध में विचार व्यक्त करते हुए आमजन से को सतर्क रहने तथा बचाव के उपाय अपनाने की अपील की।
समारोह के दौरान जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कोरोना से बचाव एवं आमजन को जागरूक करने के लिए 10 दिन तक सतर्कता गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी ने सतर्कता एवं जागरूकता का परिचय दिया है।
उन्होने जागरूकता अभियान में बढ चढ कर भाग लेने तथा गांव-ढाणी तक अधिकाधिक लोगों को जाग्रत करने को कहा। नगर परिषद सभापति दीपक माली ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम में चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, फतेह खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, कैयर्न सीएसआर हेड हरमीत सेहरा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मुकेश पचौरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला सहित अतिथियों द्वारा स्वच्छता पुस्तक, स्वच्छता सन्देश सनबोर्ड, आयुर्वेदिक उपाय पोस्टर का विमोचन तथा सुरक्षा कोविड कीट का वितरण किया गया।
इसी कडी में पणिहारी ग्र्रुप ग्राम विकास संस्थान भादरेस के मांगू खां एण्ड पार्टी तथा पुष्कर प्रदीप एवं जानकी गोस्वामी द्वारा कोरोना जागरूकता से जुडे गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान आयुर्वेद विभाग की ओर से सभी को आयुर्वेदिक काढा पिलाया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं अतिथियों द्वारा स्वास्थ्य सारथी रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इससे पूर्व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दीपक माली, प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान, जिला कलक्टर विश्राम मीणा, फतेह खान सहित अतिथियों ने चिकित्सा विभाग तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बरते जाने वाले उपायों से जुडी चित्र प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन पश्चात् अवलोकन किया।
Share this content: