×

लाइव देखें, दो मिनट में बैंक लूट

bank loot in shri ganganagar

बीकानेर, (समाचार सेवा)। देखें, लाइव बैंक लूट दो मिनट में,बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के मन्निवाली गांव में तीन नकाबपोश लुटैरों ने राजस्‍थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में दो मिनट में लूट की और चलते बने। लुटैरे इस वारदात में लगभग दो लाख रुपये लूट कर ले गए हैं।

शुकवार दोपहर डेढ बजे के आसपास हुई इस वारदात में लुटैरों ने बदूंक की नोक पर कैशियर के पास से रूपाये लूट लिये। एक नकाबपोश ने पिस्‍तौल की बट से कैशियर की कनपटी पर वार भी किया।

श्रीगंगानगर की सरदारशहर पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कर दी है। लूट की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

संवीक्षा में महापौर के सभी  नामांकन पत्र सही

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नगर निगम महापौर चुनाव में महापौर के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की शुक्रवार को संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दौरान सभी नामांकन पत्र सही पाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र वापिस शनिवार को दोपहर 3 बजे तक लिए जा सकेंगे और इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आंवटन किया जाएगा। मतदान मंगलवार 26 नवम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात मतगणना की जाएगी। महापौर चुनाव के लिए सभी प्रक्रिया नगर निगम सभागार में की जा रही है।

अब निर्णय की प्रति ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला कलक्टर सहित अतिरिक्त जिला कलक्टर न्यायालयों व उनके अधीन अन्य न्यायालय में जो निर्णय होंगे उन सभी निर्णयों को ऑनलाइन किया जाएगा और इन पर ई-सिगनेचर होंगे। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच. गौरी ने दी। अब निर्णय की प्रति ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी-अतिरिक्त कलक्टर गौरी ने बताया कि अब तक की व्यवस्था में न्यायालय के निर्णय की प्रति लेने के लिए आवेदन करना पड़ता था और उसे सत्यापित करवाना होता था । नई व्यवस्था में ऑनलाइन रहेगा निर्णय और उस पर (ई-सिगनेचर) होगा।  इसके द्वारा सत्यापित प्रति लेने की संबंधित को जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि आरसीएमएस पोर्टल पर यह संपूर्ण जानकारी रहेगी और प्रार्थी को नकल की प्रति लेने के लिए फीस भी सीधे ऑनलाइन ही जमा करानी होगी

संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक 27 नवम्बर को

बीकानेर, (समाचार सेवा)। संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में 27 नवम्बर को सांय 4 बजे आयुक्त सभागार में बैठक आयोजित होगी। महिला अधिकारिता विभाग की उप निदेशक मेघा रतन ने बताया कि बैठक में 17 दिसम्बर 2019 से 23 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले अमृत हाट मेले के संबंध में चर्चा की जायेगी। यह मेला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं विपणन कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य के लिए आयोजित किया जा रहा है।

बैठक 29 नवंबर को

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम की अध्यक्षता में 29 नवंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 11.00 बजे विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित होगी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!