×

कृषि विवि बीकानेर का वर्चुअल किसान मेला 22 से

Virtual Farmers Fair of Agriculture University Bikaner from 22

बीकानेर, (samacharseva.in)। कृषि विवि बीकानेर का वर्चुअल किसान मेला 22 से, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा 22 और 23 दिसम्बर को प्रदेश का पहला एवं अखिल भारतीय स्तर का वर्चुअल किसान मेला आयोजित किया जाएगा। देश के विभिन्न क्षेत्रों के किसान इस मेले से जुड़ेंगे।

कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने मंगलवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया तथा अब तक की तैयारियों की समीक्षा की। प्रो. सिंह ने बताया कि वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होने वाला यह प्रदेश का पहला किसान मेला होगा। मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।विश्वविद्यालय द्वारा मेले के लिए अलग से वेबसाइट बनाई गई है। मेले के दौरान किसानों को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा।मेले में कृषि प्रौद्योगिक प्रदर्शनियां, विश्वविद्यालय की प्रसार एवं अनुसंधान गतिविधियों की जानकारी, जल बचत खेती, सफल किसानों की कहानियां तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिखाए जाएंगे। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियां गठित की गई हैं।

मेले में अधिक से अधिक से किसानों व देश भर के कृषि विश्वविद्यालयों, आईसीएआर संस्थानों, प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों को मेले से जोड़ा जाएगा।19 दिसम्बर को मेले का पूर्वाभ्‍यास किया जाएगा। प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. एस. के. शर्मा ने अब तक की तैयारी तथा कमेटी वार कार्य प्रगति से अवगत करवाया। विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा ने मेले की रूपरेखा के बारे में   बताया। प्रसार शिक्षा उपनिदेशक डॉ. राजेश वर्मा ने आभार जताया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!