आरक्षण नियमों की अवहेलना अब बर्दाश्त के बाहर-रामस्वरूप मीना
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। आरक्षण नियमों की अवहेलना अब बर्दाश्त के बाहर-रामस्वरूप मीना, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रामस्वरूप मीना ने कहा कि आजादी के 77 साल बाद भी प्रदेश मे प्रत्यक्ष रूप से आरक्षण नियमों की अवहेलना की जा रही है।
मीना शुक्रवार को बिश्नोई धर्मशाला में आयोजित प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरक्षण नियमों की अवहेलना के कारण आरक्षित वर्ग को सीधे तौर पर नियुक्ति,पदोन्नति और पदस्थापन मे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
अब सहन नहीं किया जाएगा
उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी स्थिति को अब सहन नहीं किया जाएगा। मुख्य अतिथि केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर के सहायक आयुक्त आईआरएस भूपेंद्र छीपा, भारतीय स्टेट बैंक पब्लिक पार्क के मुख्य प्रबंधक महेंद्र कुमार मीना, पीबीएम अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉ. मनोज कुमार मीना ने सभी को एकजुट होकर कार्य करने का आव्हान किया।
जल्द हों समाधान के प्रयास
प्रदेश प्रवक्ता मोहर सिंह सलावद ने बताया कि जिला स्तरीय सम्मेलन में राज्य में नियमानुसार रोस्टर रजिस्टर का संधारण करते हुए शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों की सभी संवर्गो की बकाया पदोन्नति जल्द करवाने, सहित पुरे प्रदेश मे संगठन को मजबूत करने व आरक्षण समस्याओं पर राज्य सरकार से प्रतिनिधि मंडल मिलकर वार्ता करके जल्द समाधान के प्रयास करने का निर्णय लिया गया।
ये पदाधिकारी, सदस्य रहे मौजूद
सम्मेलन में श्यामसुन्दर बिश्नोई, कैलाश मीणा, अनिलकुमार मीना, सीताराम डूडी, डॉ. हरिमोहन मीणा, लोकेश मीणा, सरिता कुमारी, प्रिया मौर्य, डॉ. राजपाल सिंह, डॉ. सूरज प्रकाश, धर्मेंद्र कुमार, धीरज कुमार बारठ, गणेश सुथार, जमना देवी, सुमन रॉयल, ओमप्रकाश गोदारा, मुकेश मीणा, हरकेश मीणा, किशोर जांगिड़, विशाल चौधरी, गौरी शंकर पंवार, चंद्र रेखा, प्रकाश चंद गोयल मौजूद रहे।
कार्यकारणी का निर्वाचन
इस अवसर पर जिला कार्यकारणी का निर्वाचन भी किया गया। इसमें जिलाध्यक्ष कमलेश रॉयल, जिला महामंत्री मनीष कुमार मीणा, जिला सभाध्यक्ष संजीव कुमार यादव, अनूप पटीर, जिला संरक्षक श्याम सुन्दर बिश्नोई, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार मीना, संदीप कुमार मीना, जिला प्रवक्ता भीम सिंह मीना, जिला उपाध्यक्ष बाबू लाल मीणा, कमल मीणा, कांता चौहान निर्विरोध निर्वाचित हुए।
Share this content: