×

पेमासर में ग्रामीणों को मिल सकेगी शहर जैसी सुविधा-अर्जुनराम मेघवाल

Villagers will be able to get city-like facilities in Pemasar- Arjun Ram Meghwal

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) पेमासर में ग्रामीणों को मिल सकेगी शहर जैसी सुविधा-अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जल्‍द ही पेमासर के ग्रामीणों को शहर जैसी सुविधा मिल सकेगी। मेघवाल शनिवार को पेमासर पंचायत में ग्राम पंचायत के नए भवन सहित 3.34 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि गांव पेमासर में बरसाती पानी की निकासी के लिए सीवर लाइन डालने का कार्य पूर्ण होने से ग्रामीणों को यहां शहर जैसी सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पेमासर और विधायक निधि कोष तथा मनरेगा के सहयोग से इस कार्य पर करीब एक करोड रुपए खर्च किए गए हैं। साथ ही उच्च जलाशय के निर्माण से ग्राम पंचायत और आसपास के क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा करीब 1 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से यह जीएलआर से जल जीवन मिशन अभियान के तहत बनाया गया है। इस अवसर पर मेघवाल ने पेमासर में सार्वजनिक कुएं के पास सीसी ब्लॉक, जल होद निर्माण, ट्यूबवेल और पुराने कुएं का जीर्णोदर कार्य  का भी उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्‍वनाथ मेघवाल, बीडीओ बीकानेर भौम सिंह इन्दा, जिला परिषद के अधीक्षण अभियंता धीर सिंह गोदारा आदि मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!