×

चप्‍पल में स्‍मैक छुपाकर लाने वाले आरोपी विक्रम व हैदर अली गिरफ्तार

Vikram and Haider Ali, accused of hiding smack in slippers, arrested

बीकानेर, (समाचार सेवा)। चप्‍पल में स्‍मैक छुपाकर लाने वाले आरोपी विक्रम व हैदर अली गिरफ्तार,गंगाशहर थाना पुलिस व जिला पुलिस की विशेष्‍ टीम ने दो युवकों के पास से 70 ग्राम स्‍मैक मिलने के मामले  में सुभाषपुरा में लाल क्‍वार्टर के पास के निवासी 25 वर्षीय विकक्रम सिंह राजपूत पुत्र सज्‍जन सिंह तथा भुटटो के बास में मस्जिद के पास के निवासी 28 वर्षीय हैदर अली भुटटा पुत्र मोहम्‍मद सलीम के खिलाफ मामला  दर्ज किया है।

Vikram-and-Haider-Ali-accused-of-hiding-smack-in-slippers-arrested1-300x174 चप्‍पल में स्‍मैक छुपाकर लाने वाले आरोपी विक्रम व हैदर अली गिरफ्तार
Vikram and Haider Ali, accused of hiding smack in slippers, arrested1

दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी नयाशहर थाना, बीछवाल तथा सदर थाने में विभिन्‍न धाराओं में मामले दर्ज हैं। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्‍जवल ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि गंगाशहर में तेरापंथ भवन सामने माहेश्‍वरी भवन के पास दो संदिग्‍ध युवक खडे हैं। मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो आरोपियों ने भागने का प्रयास किया।

पुलिस ने घेराबंदी कर उन्‍हे दबोच लिया और बाद में उनके पास अवैध रूप से रखी स्‍मैक मिली तो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी चप्‍पल में छुपाकर स्‍मैक लाते थे।

यह कार्रवाई बीकानेर रेंज के आईजी प्रफुल्‍ल कुमार दवारा चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत एसपी प्रीति चन्‍द्रा के विशेष अभियान के तहत की गई। एएसपी सिटी शैलेन्‍द्र इंदोलिया के सुपरविजन में सीओ पवन कुमार भ्‍दोरिया,

जिला विशेष टीम के प्रभारी सुभाष बिजारनिया, गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्‍जवल, एएसआई रामकरण सिंह, एएसआई जगदीश कुमार, हैड कांस्‍टेबल कानदान, दीपक यादव, अब्‍दुल सत्‍तार, संजय कुमार, कांस्‍टेबल वासुदेव, दलिप सिंह, पूनम, ललित, नरेन्‍द्र सिंह दवारा की गई।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!