×

पशुओं की मौतों में गौशालाएं निर्दोष – पशुचिकित्‍सक

Collector Kumar Pal Gautam inspected the Gaushala located near Pugal Road Overbridge

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गत दिनों गौशालाओं में हुई पशुओं की मृत्यु के मामले में पशुचिकित्‍सकों ने गौशालाओ को निर्दोष बताया है। शुक्रवार को कलक्‍टर कुमार पाल गौतम ने पूगल रोड ओवरब्रिज के पास स्थित गौशाला का निरीक्षण किया था।

DM4 पशुओं की मौतों में गौशालाएं निर्दोष - पशुचिकित्‍सक

इस दौरान उन्‍होंने पशुओं की मौत का कारण जानना चाहा। पशु चिकित्सक ने बताया कि जो बेसहारा पशु गौशाला लाए गए थे, उन पशुओं ने पहले से ही पॉलिथीन खाया हुआ था। गौशाला लाये गए पशुओं का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं था। पशु चिकित्‍सक के अनुसार गौशाला में किसी तरह की ख़ामी के चलते पशुओं की मृत्यु नहीं हुई है।

DM-2-1 पशुओं की मौतों में गौशालाएं निर्दोष - पशुचिकित्‍सक

कलक्टर गौतम ने पूगल रोड ओवरब्रिज के पास स्थित गौशाला  की व्यवस्थाओं को देखा और पशुओं की सार-संभाल बेहतर तरीके से करने को कहा। उन्होंने कहा कि जहां पशु बैठते हैं, उस संपूर्ण क्षेत्र को तिरपाल से कवर किया जाए।

उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में छोटे बेसहारा पशु पकड़ कर गौशालाओं में सुपुर्द न किये जाएं। वर्तमान में जो छोटे पशु इस गौशाला में है, उन्हें पृथक स्थान पर रखा जाए।  

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!