बिजली का मीटर बदलने की बात पर हंगामा, जेईएन को पीटा
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बिजली का मीटर बदलने की बात पर हंगामा, जेईएन को पीटा, कोतवाली थाना पुलिस ने मोहल्ला भिस्तियान में बिजली के मीटर को बदलने की बात पर हुए हंगामे के बाद दो नामजद लोगों सहित लगभग 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बिहार मूल के हाल बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) बीकानेर के जेईएन 31 वर्षीय अजित कुमार यादव पुत्र रामप्यारे यादव ने सोमवार को दर्ज मामले में बताया कि सोमवार 16 अगस्त को दोपहर लगभग सवा एक बजे मोहल्ला भिस्तियान स्थित एक घर में अवैध रूप से ली जा रही बिजली के मामले में घर मालिक को बिजली का मीटर बदलवाने का आग्रह किया गया था।
उसी दौरान मोहल्ला भिस्तियान निवासी मोहम्मद असरार, अब्दुल रहमान सहित लगभग 30 लोगों ने उससे (जेईएन से) मारपीट की। परिवादी जेईएन के अनुसार आरोपी मोहम्म्द असरार व अब्दुल रहमान आदि मीटर से अवैध बिजली ले रहे थे।
मीटर बदलने की बात पर झगडा हो गया। थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच एएसआई भानीराम को सौंप दी गई है।
Uproar over change of electricity meter, beat up JEN
Bikaner, (Samachar Sevia). The Kotwali police station has registered a case against about 30 people, including two named people, after the uproar over the change of electricity meter in Mohallah Bhistiyan.
Ajit Kumar Yadav son Rampyare Yadav, 31, JEN of Bikaner Electricity Supply Limited (BKESL) Bikaner, of Bihar origin, told in the case registered on Monday that on Monday, August 16, at around 1.15 pm, it was illegally taken in a house located in Mohalli Bhistiyan. In case of electricity, the home owner was requested to get the electricity meter changed.
At the same time, about 30 people including Mohammad Asrar, Abdul Rehman, residents of Mohallay Bhistiyan, beat him (JEN). According to the complainant JEN, the accused Mohammad Asrar and Abdul Rehman etc. were taking illegal electricity from the meter.
There was a fight over the matter of changing the meter. SHO Navneet Singh said that the investigation of this case has been handed over to ASI Bhaniram.
Share this content: