केन्द्रीय मंत्री अर्जुंन राम मेघवाल ने भांडाशाह जैन मंदिर का किया अवलोकन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। केन्द्रीय मंत्री अर्जुंन राम मेघवाल ने भांडाशाह जैन मंदिर का किया अवलोकन, केन्द्रीय संस्कृति, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर के प्राचीन भांडाशाह जैन मंदिर मंदिर के विकास में आ रही बाधाओं को दूर करवाया जाएगा।

मेघवाल भारत सरकार द्वारा अधिसूचित बीकानेर के प्राचीन भांडाशाह जैन मंदिर का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के पदाधिकारियों व जैन समाज के प्रबुद्धजनों से मंदिर के इतिहास, विशेषता, जीर्णोंद्धार व विकास से संबंधित चर्चा से की।

केन्द्रीय मंत्री ने संबंधित विभागों से सम्पर्क कर  मंदिर के   विकास में आ रही बाधाओं को दूर करवाने का आश्वासन दिया। चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारिवाल ने बताया कि ऑकॉलोजी सर्वे ऑफ इंडिया विभाग ने 1967 में राष्टीय संरक्षित स्मारक प्रोटेक्ट मोन्यूमेंट ऑफ इंडिया घोषित किया।

उन्होंने बताया कि मंदिर परकोटे की दीवारों में दरारें आ गई, उसकी मरम्मत करवाना आवश्यक है। मंदिर के पास अवैध पार्किंग, अतिक्रमण सहित विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जबकि संरक्षित स्मारक के आस पास अतिक्रमण, पार्किंग आदि पूर्ण प्रतिबंधित है।

इस अवसर पर करमीसर से बछासर गांव तक के मार्ग का नाम इतिहास पुरुष कर्मचंद बच्छावत के नाम करने के लिए भी केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री को ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर भाजपा नेता सत्य प्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, किशोर आचार्य, भगवान नेमीनाथ जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष लीलम चंद सिपानी, सचिव महेन्द्र बरड़िया, साधुमार्गी जैन संघ के सुशील बच्छावत,, खरतरगच्छ युवा परिषद के अध्यक्ष राजीव खजांची, चन्द्र पारख, इन्दर चंद बच्छावत, चन्द्र सिंह पारख आदि जैन समाज के गणमान्य नागरिक व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Union Minister Arjun Ram Meghwal visited Bhandashah Jain Temple

Bikaner, (Samachar Seva). Union Minister of State for Culture, Parliamentary Affairs Arjun Ram Meghwal said that the obstacles coming in the development of the ancient Bhandashah Jain Temple Temple in Bikaner would be removed.

Meghwal was visiting the ancient Bhandashah Jain Temple of Bikaner notified by the Government of India. He discussed with the officials of Chintamani Jain Temple Pranyas and the enlightened people of Jain society related to the history, specialty, restoration and development of the temple.

The Union Minister assured to get rid of the obstacles coming in the development of the temple by contacting the concerned departments. President of Chintamani Jain Temple Pranyas, Nirmal Dhariwal said that the Department of Oncology Survey of India declared National Protected Monument Protect Monument of India in 1967.

He told that cracks have come in the walls of the temple, it is necessary to get them repaired. Various problems are faced near the temple including illegal parking, encroachment. Whereas encroachment, parking etc. around the protected monument is completely prohibited.

On this occasion, a memorandum was also submitted to the Union Parliamentary Affairs Minister to name the road from Karmisar to Bachhasar village in the name of History Purush Karamchand Bachhawat.

On this occasion, BJP leaders Satya Prakash Acharya, Mohan Surana, Kishore Acharya, President of Bhagwan Neminath Jain Temple Pranyas, Lilam Chand Sipani, Secretary Mahendra Bardia, Sadhumargi Jain Sangh K Sushil Bachhawat, President of Khartargachh Yuva Parishad, Rajiv Khazanchi, Chandra Parakh, Inder Chand Bachhawat, Chandra Singh Parakh etc. Distinguished citizens of Jain society and office bearers of various organizations were present.