×

यूएन मुख्‍यालय में होगा जयपुर फुट का प्रदर्शन

jaipur-foot

जयपुर (समाचार सेवा) यूएन मुख्‍यालय में होगा जयपुर फुट का प्रदर्शन। विश्‍व प्रसिद्व जयपुर फुट का प्रदर्शन आगामी 15 से 18 मई तक संयुक्त राष्ट्र संघ के न्यूयार्क स्थित मुख्यालय में किया जाएगा। जयपुर फुट से भारत व विश्‍व के 29 देशों के 17 लाख दिव्यांग मुफ्त लाभान्वित हो चुके हैं ।

इस विशेष प्रदर्शनी और जयपुर फुट पर संगोष्ठी का आयोजन संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के प्रयासों से सम्भव हो सका हैं । अपने विशिष्‍ट मेडिकेयर मॉडल के अन्तर्गत विशव  भर में जयपुर फुट ने अपनी साख बनाई हैं।

संगोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन न्यूयार्क स्थित जयपुर फुट यू.एस.ए. और जयपुर स्थित भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बी.एम.वी.एस.एस.) के सहयोग से किया जा रहा हैं । प्रदर्शनीमें संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देशों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।

      बी.एम.वी.एस.एस. के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता संयुक्त राष्ट्र संघ की गैलेरी में आयोजित समारोह में जयपुर फुट पर प्रस्तुति देंगे । मेहता ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र प्रदर्शनी के जरिए जयपुर फुट की गुणवत्ता और उपयोगिता को नई प्रसिद्वि मिलेगी।

      उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और बी.एम.वी.एस.एस. के बीच एक समझौता हुआ हैं जिसके अन्तर्गत हर वर्ष 5 हजार जयपुर फुट विदेशों में विशेष रूप से आयोजित शिविरों के माध्यम से लगाए जाएगें ।

      मेहता ने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि एस. अकबरूद्दीन और जयपुर फुट यू.एस.ए. के सदस्यों के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया जिसके कारण भारत में निर्मित एक उत्पाद का प्रदर्शन संयुक्त राष्ट्र संघ में सम्भव हो सका हैं ।

      संयुक्त राष्ट्र संघ के पद्रर्शन में बी.एम.वी.एस.एस. के मानद अन्तर्राष्ट्रीय मामलों के सलाहकार एम्बेसेडर सतीष मेहता भी भाग लेंगे । जयपुर फुट के विदेशों में प्रसार के लिए मेहता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।संगोष्ठी में अमेरिका में रह रहे भारतीय भाग लेंगे ।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!