उदासर निवासी चेतनराम बिश्नोई 2.6 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार
बीकानेर, (samacharseva.in)। उदासर निवासी चेतनराम बिश्नोई 2.6 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार, नोखा थाना पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी के दौरान पांचू रोड पर एक बाइक आरजे 07 एसएल 0575 पर सवार उदासर निवासी 32 वर्षीय चेतनराम बिश्नोई पुत्र हेतराम बिश्नोई के पास अवैध रूप से रखी 2 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी से अफीम कहां से लाने व कहां सप्लाई किये जाने के बारे में पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई को आरपीएस प्रो. थानाधिकारी प्रेमकुमार, कांस्टेबल कैलाश, आत्माराम, सोहनलाल, रामस्वरूप, प्रेमाराम ने अंजाम दिया।
जानकारी मे रहे कि रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी बीकानेर प्रहलाद सिंह के निर्देशानुसार बीकानेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर सुनील कुमार, सीओ नोखा आरपीएस नेमसिंह चौहान के सुपरविजन में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाई जा रहे अभियान में जिलेभर में कार्रवाई की जा रही है।
उषा जोशी, अपराध संवाददाता, 7597514697, [email protected]
Share this content: