दो संदिग्ध तस्कर हरमेश सिंह व रूपा सिंह वाल्मीकि गिरफ्तार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारत-पाक सीमा पर 300 करोड की हेरोइन जप्ती मामले में दो संदिग्ध तस्कर हरमेश सिंह व रूपा सिंह वाल्मीकि गिरफ्तार, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा भारत-पाक सीमा की बंदली पोस्ट के पास जप्त लगभग 300 करोड़ की हेरोईन के 54 पैकेट जप्त मामले में शुक्रवार को बीकानेर खाजूवाला थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
सीओ खाजूवाला अंजुम कायल व थानाधिकारी रमेश सर्वटा दवार की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में पंजाब के फिरोजपुर जिले के पुलिस थाना सतर के गांव किलची निवासी 30 वर्षीय रूपा सिंह वाल्मीकि पुत्र कश्मीर सिंह तथा पंजाब के ही हाजिल इलाके के रामसिंहवाला पुलिस थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय हरमेश सिंह पुत्र गुरदीप सिंह शामिल हैं।
पुलिस ने इन आरोपियों को संदिग्ध मानते हुए दस घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा। आरोपियों से शुक्रवार को जामसर थाना परिसर में पुलिस, बीएसएफ और नारकोटिक विभाग, आईबी सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ की। ज्ञात रहे कि गुरुवार को बीएसएफ ने खाजूवाला बॉर्डर पर 300 करोड़ की हेरोइन बरामद की लेकिन भारत की ओर से शामिल तस्कर भारत की सीमा क्षेत्र में भागकर फरार हो गए थे।
ज्वाइंट पूछताछ में आरोपियों अपने साथ दो और लोगों के शामिल होने की बात कही है। सुरक्षा एजेन्सिया आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाक सीमा की बंदली पोस्ट के पास कार्रवाई करते हुए हेरोईन के 54 पैकेट जप्त किए।
जप्त हेरोइन की बाजार कीमत 300 करोड़ रुपये बताई गई है। बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर की यह बड़ी कार्रवाई है। बीएसएफ के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान से हेरोइन के पैकेट लाने वाले तस्कर वापस पाकिस्तान भाग गए और भारत में जिन लोगों को ये पैकेट सुपुर्द किए जाने थे वे भी मौके से भागने में कामयाब रहे। इन तस्करो का कई किलोमीटर तक पीछा किया गया लेकिन वे हाथ नहीं आए थे।
बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारत-पाक सीमा पर 300 करोड की हेरोइन जप्ती मामले में दो संदिग्ध तस्कर हरमेश सिंह व रूपा सिंह वाल्मीकि गिरफ्तार, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा भारत-पाक सीमा की बंदली पोस्ट के पास जप्त लगभग 300 करोड़ की हेरोईन के 54 पैकेट जप्त मामले में शुक्रवार को बीकानेर खाजूवाला थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
Share this content: