×

नोखा व्‍यवसायी-मूनीम लूट मामले के दो आरोपी पुलिस हिरासत में

Two accused in the Nokha trader-Mooneem robbery case are in police custody

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नोखा व्‍यवसायी-मूनीम लूट मामले के दो आरोपी पुलिस हिरासत में, नोखा थाना पुलिस ने रासीसर में गौशाला के सामने एक व्‍यापारी की कार रोककर मारपीट करने व रुपये लूटने के मामले में नाकाबंदी करने के बाद दो लोगों को राउंडअप कर लिया है। दोनों आरोपियों से आज रविवार को पूछताछ होगी।

हालांकि पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्‍द्रा के अनुसार इस मामले में लूट की पुष्टि अभी नहीं हुई है। नोखा के व्‍यवसायी इन्‍द्रजीत धारणिया ने पुलिस को बताया था कि देशनोके से नोखा की ओर जाते समय रास्‍ते में लग्‍जरी गाडी में सवार होकर आये पारवा निवासी नरसीराम राहड पुत्र रामरख, संतोष नाई पुत्र हडमान, विष्‍णु  मंडा पुत्र बद्रीनारायण मंडा, श्‍यामसुन्‍दर राहड पुत्र रामस्‍वरूप आदि आरोपियों ने शनिवार शाम रासीसर के पास पथराव कर उनकी कार रोकी। मूनीम सूरजमल गोलछा को नीचे उतार कर पीटा।

मूनीम को अपने साथ ले जाने लगे तथा रुपयों से भरा बैग छीनकर लिया। परिवादी धारणिया के अनुसार वह खुद मौका पाकर गाडी सहित मौके से भागने में सफल रहे थे। जबकि मूनीन को बाद में पुलिस की मदद से खेत में घायल अवस्‍था में मिलने के बाद अस्‍पताल पहुंचाया गया।

नोखा के व्‍यवसायी इन्‍द्रजीत सिंह धारणिया पुत्र ब्रजलाल की ओर से इस मामले में पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार शाम लगभग छह बजे वह अपने मूनीम सूरजमल गोलछा के साथ गाडी में सवार होकर देशनोक से नोखा की ओर आ रहे थे।

रास्‍ते में आरोपियों ने मूनीम के साथ लूटपाट करने के उदेश्‍य से मूनीम को कार से नीचे उतार कर पीटा। वह खुद मौका पाकर वारदात स्‍थल से भागने में कामयाब रहे। बाद में परिजनों व पुलिस की मदद से मुनीम को खेत में घायल अवस्‍था में पाया। रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने मूनीम की पिटाई कर मूनीम के पास बैग में रखे चार लाख रुपये, एक सोने की अंगूठी व पर्स छीन लिया। आरोपी अपनी ही गाडी खराब होने के कारण मौके पर गाडी छोड कर चले गए।

मूनीम को बीकानेर में इलाज के लिये भर्ती किया गया। थानाधिकारी ईश्‍वरचंद जागीड ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!