इक्‍कीस शिक्षकों को मिला आचार्य देवो भवः अवार्ड   

Twenty one teachers got Acharya Devo Bhava Award 19BKN PH-5
Twenty one teachers got Acharya Devo Bhava Award

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) इक्‍कीस शिक्षकों को मिला आचार्य देवो भवः अवार्ड, विश्वकर्मा गेट के अंदर के नृसिंह सत्संग उद्यान में आचार्य देवो भवः अवार्ड2022  कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विर्मशानंद गिरि के सान्निध्य में हुए समारोह में 21 स्कूलों के 21 विद्यार्थियों ने 21 शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपने अभिभावकों व अतिथियों की साक्षी में पुष्पमाला, स्मृति चिन्ह व शॉल से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में स्वामी विमर्श आनंद गिरि ने समारोह में कहा कि गुरु के प्रति आदर भाव की संस्कृति के कारण भारत विश्वगुरु के रूप में प्रतिष्ठित रहा है।

कार्यक्रम में भाजपा नेता अविनाश जोशी, एमजीएसयू की सहायक प्रोफेसर डॉ. मेघना शर्मा, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, डॉ. श्याम अग्रवाल, डॉ. कुलदीप बिट्टू, डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली,

गिरिराज खैरीवाल, ऋतु शर्मा, विशन मतवाल, राजूसिंह, मोहित करनानी, उद्घोषक ज्योति प्रकाश रंगा,  शिक्षिका रहनुमा  ने भी विचार रखे। समारोह का आयोजन डॉ. श्याम अग्रवाल शिशु रोग अस्पताल व अनुसंधान केन्द्र की ओर से किया गया।