×

मंगलवार 23 जुलाई 2019 – बीकानेर के समाचार

RAMPURIA HAVELI BIKANER

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मंगलवार 23 जुलाई 2019 – बीकानेर के समाचार, बीकानेर जिले के समाचारों को समाचार सेवा की वेबसाइट पर एक साथ उपलब्‍ध कराने की तैयारी की गई है।

यह समाचार बुलेटिन नियमित रूप से प्रतिदिन प्रति घंटे अपडेट होता रहेगा। इससे समाचार सेवा डॉट इन के पाठक दिन में कितनी ही बार खोलकर अपडेट समाचारों से अवगत हो सकेंगे। –समाचार सेवा डेस्‍क।

कोटगेट थाना पुलिस ने पकडा बाइक चोर, एक बाइक बरामद

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नोखा थाना क्षेत्र के गांव जेगला मूल का हाल बीकानेर में चौपडा बाडी निवासी बाइक चोर राजाराम जाट पुत्र गोविन्‍दराम (26) मंगलवार को पुलिस के हत्‍थे चढ गया। कोटगेट थाना पुलिस ने उसे बीकानेर रेलवे स्‍टेशन के पास दबोच लिया।

kote-gate-thana-1 मंगलवार 23 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

पुलिस ने बाइक चोर के पास से चोरी की बाइक बरामद की है, जो इस चोर ने इस माह 7 जुलाई को डीआरएम कार्यालय क्षेत्र से चुराई थी। यह बाइक तिलक नगर निवासी जितेन्‍द्र सिंह शेखावत की है।

मारपीट में गंभीर घायल युवक महावीर सारस्‍वत की मौत, हत्‍या का मामला दर्ज

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नयाशहर थाना पुलिस ने  जस्सूसर गेट इलाके में दो माह पहले संदिग्ध हालत में हुई युवक महावीर सारस्वत की मौत के मामले में चार लोगों  लक्ष्‍मीनारायण चांडक, विजय कुमार छंगाणी उर्फ एएम मीमी महाराज, गोपाल राठी तथा दीनदयाल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मृतक युवक की मां वैध मघाराम कॉलानी निवासी सम्‍पत देवी महावीर सारस्वत पत्‍नी चांदरतन ने अपने पुत्र महावीर सारस्वत की हत्या की आंशका जताते हुए चार लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार जस्सूसर गेट क्षेत्र में रहने वाले महावीर सारस्वत (32) को 29 जून की सुबह घायलावस्‍था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया था, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।

मृतक की मां के अनुसार 28 जून की रात आरोपयिों ने उसके लड़के महावीर को बेरहमी से पीटा था। नया शहर थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मामले की जांच व आवश्‍यक कार्रवाई की जा रही है।

वेटरनरी विवि के दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा में प्रवेश शुरू

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर से सम्बद्ध दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में प्रवेश के लिए ऑन लाइन आवेदन 23 जुलाई से शुरू हो गया है। अभ्‍यर्थी 12 अगस्त तक विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

पशुपालन डिप्लोमा कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. एल.एन. सांखला ने बताया कि पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम सत्र 2019-20 के लिए राज्य के 81 संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा। इसमें 7 वेटरनरी विश्वविद्यालय कें संघटक, 4 राजकीय और 70 निजी संस्थान शामिल है।  

कलक्‍टर गौतम ने अफसरों को याद दिलाया लोक सेवा गारंटी अधिनियम

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पंचायत समिति बीकानेर परिसर में मंगलवार को कलक्‍टर की जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी जनसुनवाई में आने वाले परिवादियों की समस्याओं को लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर निर्धारित समयावधि में राहत प्रदान करें। 

23BKN-PH-4 मंगलवार 23 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

कलक्टर ने जनसुनवाई शिविर में सभी विभागों की स्टॉल का जायजा लिया। उन्‍होंने   अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के ड्रिप सिस्टम से सिंचाई के  31 मार्च 2019 तक के बकाया कनेक्शन आवेदनों को 31 सितम्बर तक जारी करने को कहा।  जनसुनवाई के दौरान कलक्‍टर गौतम ने तीन व्यक्तियों को व्हील चेयर व 3 व्यक्तियों को बैशाखी प्रदान की।

जनसुनवाई में बीकानेर पंचायत समिति की प्रधान राधा देवी सियाग, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, सहायक कलक्टर मुख्यालय बिन्दु खत्री, उपखंड अधिकारी कैलाशचंद्र, डीएसओ यशवंत भाकर, सीएमएचओ देवेन्द्र चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक एल डी पंवार, विकास अधिकारी भौम सिंह भाटी आदि अधिकारी उपस्थित थे।

मजदूर संघ ने मनाया स्थापना दिवस

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारतीय मजदूर संघ के 65 वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन की ओर से केन्द्रीय रोडवेज बस स्टेण्ड परिसर में समारोह आयोजित किया गया।

bhartya-majdoor-sangh मंगलवार 23 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

इस अवसर पर ध्वजारोहण के साथ वृक्षारोपण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्रीराम शर्मा, संभागीय अध्यक्ष बंशीलाल राजपुरोहित, बीकानेर शाखा सचिव ओमप्रकाश सिद्ध, ने की। प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विनोद भाकर ने भारतीय मजदूर संघ के इतिहास वह नीति-रीति के बारे में बताया।

संघ के संस्थापक दत्तोपंत हेगड़ी के पद चिह्नों पर चलने का आव्‍हान किया। कार्यक्रम में अमरचंद दहिया, अर्जुन सिंह शेखावत, ओमप्रकाश सिद्ध, सुरमा राम, लक्ष्मीनारायण सेवग रोडवेज के फैडरेशन के कई कार्यकर्ता वह पदाधिकारी उपस्थित थे।

crime-in-bikaner-1 मंगलवार 23 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

नाबालिग को भगा ले जाने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग

युवती के समाज के लोगों ने एसपी ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन

छह दिन बाद भी गुमशुदा का पता नहीं लगा सकी गंगाशहर पुलिस

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कुम्‍हार समाज की एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार करने तथा युवती की बरामदगी की मांग को लेकर प्रजापत समाज के लोगों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस संबंध में कुम्‍हार महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को भीज्ञापन दिया गया। प्रतिनिधि मंडल में कुम्हार महासभा के अध्यक्ष रामलाल (पप्पु) लखेसर 

प्रदर्शनकारी बंशीलाल प्रजापत ने बताया कि भीनासर में रहने वाली समाज की दसवीं कक्षा की एक नाबालिग लड़की को भीनासर में ही अपने ननिहाल में रह रहा नोखा मूल का धर्मेन्द्र पुत्र सीताराम नाम का युवक इस माह 18 जुलाई को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। प्रजापत ने बताया कि मामले की गुमशुदगी उसी दिन गंगाशहर थाने में दर्ज करा दी गई जिसमे बताया गया था कि सुबह घर से स्कूल के लिये निकली युवती रात तक घर नहीं लौटी।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज छह दिन बाद भी युवती बरामद नहीं हो सकी है और पुलिस का यही जवाब है कि आरोपी की गिरफ्तारी तथा युवती की बरामदगी का प्रयास कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि युवती की जल्द बरामदगी नहीं हुई तो समाज के लोग बड़ा आंदोलन करेंगे।

फाइनेंस कंपनी ने व्‍यापारी को लगाया चूना

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। फाइनेंस कंपनी ने व्‍यापारी को लगाया चूना,फयचुर लाईफ फाईनेंस कंपनी ने लोन अनुदान के नाम पर धोखाधडी कर एक व्‍यापारी को प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 84 हजार रुपये का चूना लगाया है। पीडित व्‍यापारी की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने चंडीगढ की फ़यूचर लाईफ फाईनेंस कंपनी के चार कार्मिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

samachar-seva.in_-1 मंगलवार 23 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

बीकानेर में छबीली घाटी में श्रीमाल भवन के पास के निवासी आशाराम जोशी पुत्र लक्ष्‍मीनारायण ने सोमवार रात को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि उसने इस वर्ष 8 मई को दूध के व्यापार के लिये फ़यूचर लाईफ फाईनेंस नामक  कंपनी से लोन के लिये संपर्क किया।

कंपनी कार्मिकों ने बताया कि लोन पर 35 प्रतिशत सबसिडी मिलेगी। कंपनी ने उससे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर अलग अलग तारीखों पर कुल 84 हजार रूपये माया नाम की महिला के खाते में जमा करवा लिये। यह राशि अब वे मांगने पर भी नहीं दे रहे है। सारी राशि धोखे से हङप कर ली।

थानाधिकारी राजकुमार ने बताया कि पीडित व्‍यापारी की शिकायत पर पुलिस ने चंडीगढ  के सनीबजदा क्षेत्र में इंडस्‍ट्रीयल फोकल  पोईन्ट फेस 8 में प्‍लाट संख्‍या 53 में स्थित फ़यूचर लाईफ फाईनेंस कंपनी की कर्मचारी मुस्‍कान, अविनाश, कुनाल तथा माया के आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बाल गंगाधर तिलक व चन्‍द्रशेखर आजाद को याद किया

उषा जोशी

23BKN-PH-12 मंगलवार 23 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्वंतन्त्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर मंगलवार को व्यास कॉलोनी स्थित चंद्रशेखर आज़ाद पार्क में स्‍मरण सभा आयोजित की गई।

23BKN-PH-11 मंगलवार 23 जुलाई 2019 - बीकानेर के समाचार

कल्याण फाउंडेशन की ओर से आयोजित स्‍मरण सभा में फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक, शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस, सत्य देव शर्मा, जितेंद्र भोजक, प्रेम विश्नोई विधि के छात्र मुकेश स्वामी ममता स्वामी, श्रीमती यशोदा देवी, श्रीमतीकल्याणी सोनी आदि वक्‍ताओं ने दोनों महापुरषो के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की तथा उनका जीवन देश को समर्पित बताया।  

भत्ता-वेतन एक समान दिल्ली हो या राजस्थान

मदरसा पैरा टीचर्स ने कलेक्ट्रेट के सामने किया अद्धनग्न प्रदर्शन

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मदरसा पैरा टीचर्स ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

अशोक गहलोत होश में आओ, गहलोत तेरी तानाशाही नहीं चलेगी-नहीं चलेगी। बी. डी. कल्ला मुर्दाबाद, दिल्ली हो या राजस्थान भत्ता-वेतन एक समान। इस नारेबाजी के बीच प्रदर्शनकारियों ने बताया कि राजस्थान के मदरसा पैरा टीचर्स तृतीय श्रेणी शिक्षक के बराबर योग्यता रखते हैं मगर उनको स्थायी नहीं किया गया है और ना ही समान वेतनमान दिया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में मदरसा पैरा टीचर्स को राहत देने की बात कही थी मगर इस बार के बजट में कोई घोषणा नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार मदरसा पैरा टीचर्स की सोमवार 22 जुलाई से शुरू हुई हड़ताल के चलते 28 जुलाई तक प्रदेशभर के मदरसे बंद रहेंगे। 29 जुलाई को मदरसा पैरा टीचर्स जयपुर में महारैली करेंगे।

स्कूल ड्रेस-स्कूल बैग कंपीटिशन

छात्र गोर्वधन, तुषार दिग्विजय व सूजल अव्वल

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गंगाशहर स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को स्कूल ड्रेस  तथा स्कूल बैग प्रतियोगिता आयोजित की गई।

स्कूल ड्रेस प्रतियोगिता के बाल वर्ग में छात्र गोर्वधन गोदारा, वासुदेव नाई व दिग्विजय सिंह क्रमश तीन स्थानों पर तथा किशोर वर्ग में तुषार कुमार कोचर व नीतीश वर्मा प्रथम, सुमित जोशी द्वितीय, हर्षवर्धन सिंह राठौड तृतीय रहै।

जबकि स्कूल बैग प्रतियागिता के बाल वर्ग में दिग्विजय सिंह प्रथम, सूर्यप्रकाश सिंह द्वितीय,  सचिन डुडी व मानष सोनी तृतीय  रहे। किशोर वर्ग में प्रथम सूजल गर्ग, द्वितीय कमल बर्मन तथा तृतीय स्थान पर तरूण सोनी रहे।

प्रतियोगिता के निर्णायक पंकज सिपानी, राजेश बरड़िया,  दीपक  डागा, मंयक  शर्मा, पीयुष भूरा, प्रवीण  राठी व सुनीता डागा रहे। प्रतियोगिता के आयोजन से पूर्व सरस्वती वंदना की गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आशीष डागा, प्रतियोगिता प्रभारी छाटूलाल पड़िहार व पूर्व छात्र प्रवीण  राठी ने विचार रखे।

मिड-डे-मील धांधली में अध्‍यापक को किया एपीओ

उषा जोशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। शिक्षा विभाग ने मिड-डे-मील में धांधली के मामले में एक शिक्षक को एपीओ किया है। राजकीय बालिका उच्‍च प्राथमिक विधालय नौरंगदेसर के वरिष्‍ठ अध्‍यापक शिवकुमार पर आरोप है कि उसने मिड-डे-मील में धांधली की है।

संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा देवलता ने बताया कि स्‍कूल में जांच की गई तो ना तो पोषाहार के मूल रिकॉर्ड मिला और ना ही खाद्यान्न भंडार और स्टॉक रजिस्टर में कोई मेल दिखा। खाद्यान्न भी स्‍कूल के अलावा किसी और जगह मिला। इसके कारण वरिष्‍ठ अध्‍यापक को एपीओ किया गया।

आर.एफ.सी. का औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 25 जुलाई को

उषा जोशी

बीकानेर, 23 जुलाई। राजस्थान वित्‍त निगम की ओर से 25 जुलाई गुरूवार को चोपड़ा कटला परिसर स्थिति निगम कार्यालय में ‘औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर’ का आयोजन किया जाएगा।

निगम के उप-प्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर में निगम की विभिन्न ऋण योजनाओं यथा युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, गेस्ट हाऊस ऋण योजना एवं गुड बोरोवर्स योजना की विशेष जानकारी प्रदान की जाएगी। शिविर स्थल पर ही पात्र उद्यमियों के ऋण आवेदन तैयार करवाए जायेंगे। आॅनलाईन आवेदन करने वाले उद्यमी नियमानुसार आवेदन शुल्क में छूट के पात्र होंगे। 

बकाया लीज राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में 100 प्रतिशत छूट

उषा जोशी

बीकानेर, 23 जुलाई। नगर विकास न्यास द्वारा बकाया लीज राशि एकमुश्त जमा कराए जाने पर देय ब्याज राशि में 100 प्रतिशत छूट प्रदान की गई है।  नगर विकास न्यास सचिव सुनीता चौधरी ने बताया कि राजस्थान नगर सुधार अधिनियम के अन्तर्गत बकाया वार्षिक लीज राशि जमा करवाए जाने पर बकाया लीज के ब्याज में 31 दिसम्बर 2019 तक 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि  1 जनवरी 2001 से आवंटित आवासों में राशि जमा नहीं करवाई गई है उनमें नियमन करने पर ब्याज व पेनल्टी पर छूट प्रदान की गई है। इसी क्रम में 1 जनवरी 2001 से ईडब्ल्यूए एवं एलआईजी के आवंटित आवासों में बकाया राशि 31 दिसम्बर 2019 तक एक मुश्त जमा करायी जाने पर ब्याज व शास्ति में शत प्रतिशत छूट देते हुए नियमित किए जाएंगे। 

स्वाधीनता दिवस समारोह में पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

उषा जोशी

बीकानेर, 23 जुलाई। सरकारी विभागों में विशिष्ट कार्य करने वाले राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस समारोह 2019 के अवसर पर पुरस्कृत करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। प्रभारी अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी-अधिकारी 9 अगस्त तक निर्धारित मापदण्ड, प्रक्रिया व प्रारूप में प्रस्ताव भिजवा सकते हैं। 

देवड़ा ने कहा कि सभी राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों में झंडारोहण 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जाए ताकि इसके बाद मुख्य जिला स्तरीय स्वाधीनता समारोह में हिस्सा ले सकें। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह का आयोजन प्रातः 9 बजे से होगा, जिसमें मार्च पास्ट, शारीरिक व्यायाम,  पीटी आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!