बीकानेर ईसीएचएस में जारी है पूर्व सैनिकों का इलाज
बीकानेर, (samacharseva.in)। लॉकडाउन व कर्फयू जैसी परिस्थितियों में भी भारतीय सेना ने अपने बीमार पूर्व सैनिकों के इलाज की पूरी व्यदवस्थां की है। बीकानेर में पूर्व सैनिकों का इलाज छावनी सीमा के भीतर ना किया जाकर दुर्गादास सर्किल के पास के आर्मी गेट के पास किया जा रहा है।
यहां एक शिविर लगाया गया है। यहीं पर उन सैनिकों को दवा भी उपलब्धब कराई जा रही है जिनका काफी समय से बीपी, शुगर आदि का इलाज चल रहा है। इस आर्मी गेट पर पूर्व सैनिकों के लिये भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) की ओर से नियमित कैंप लगाया जा रहा है। यहां डॉ. आलोक भाटी मरीजों की जांच कर रहे है।
उनके साथ नर्स सुनयना कुमारी (सुनीताजी), एम्बूरलेंस ड्राइवर नाइक बाबूराम मरीजों की सेवा में जुटे हैं। पिछले लगभग 10 दिनों से ये कैम्पी यहां लगाया जा रहा है। साथ ही सेना की ओर से उन पूर्व सैनिकों से भी संपर्क किया जा रहा है जिनकी इलाज पहले से चल रहा था।
उनको आगे की दवाइयां उपलब्धट कराई जा रही हैं। यहां नियमित रूप से लगभग 30-35 मरीज रोजाना पहुंच रहे हैं। बहुत से संपर्क भी कर रहें हैं।
छावनी क्षेत्र के अंदर भी ईसीएचएस पॉलिक्निक में डेंटल अफसर डॉ. दिव्या राजपुरोहित, एक्स सुबेदार मेजर डीएस चौहान (डाटा एंट्री ऑपरेटर) फोन नंबर 94619461350063, एक्स नायब सुबेदार/एनए बी. एल. छाबा, फोन नंबर 9799947675डी. क्लर्क दीपक शर्मा, महिला सहायक सरिता, डेंटल असिस्टेंट पवन गुप्ता सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक तैनात रहते हैं।
ये है ईसीएचएस
ईसीएचएस भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों के लिए बनी हेल्थ स्कीम है जिसमें पूर्व सैनिक और उनके परिवार वालों को मिलाकर करीब 54 लाख लाभार्थी हैं। हर साल इसमें करीब 2 लाख नए लाभार्थी जुड़ जाते हैं। एनडीए सरकार द्वारा अप्रैल, 2003 में शुरू की गई ईसीएचएस योजना 54 लाख पूर्व सैनिकों, पेंशनरों, उनके आश्रितों और कुछ अन्य श्रेणियों के पूर्व सैनिकों को गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराती हैं।
बढ गया है ईएसीएचएस का परिवार
पीएम मोदी की अध्यंक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व सैनिकों, इमरजेन्सी कमीशन्ड अधिकारियों, शॉर्ट सर्विस कमीशन्ड अधिकारियों तथा समय पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले सैनिकों को ईसीएचएस के तहत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को मंजूरी दी है। अब ऐसे 43 हजार पूर्व सैनिक और अधिकारी ईसीएचएस सेवा का लाभ ले सकेंगे जो अब तक वंचित थे।
देशभर में स्थित 425 ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक
ईसीएचएस की सेवाएं देशभर में स्थित 425 ईसीएचएस पॉलिक्लिनिकों, अधिसूचित पैनल वाले 2500से ज्यादा निजी अस्पतालों और सभी सरकारी अस्पतालों में कुछ शर्तों पर उपलब्ध होंगी। ईसीएचएस योजना में पूरा अंशदान एक बार में देने के नियम से सैनिकों की विधवाओं को छूट दी गई है।
Treatment of ex-servicemen continues in Bikaner ECHS
Bikaner, (samacharseva.in). Even under circumstances like lockdown and curfew, the Indian Army has made full arrangements to treat its sick ex-servicemen.
In Bikaner, ex-servicemen are not being treated within the cantonment limits and are being treated near the army gate near Durgadas Circle. A camp has been organized here. Here medicines are also being provided to those soldiers who have been undergoing treatment for BP, Sugar etc. for a long time. A regular camp is being organized by the Ex-Servicemen Contributory Health Scheme (ECHS) for ex-servicemen at this army gate.
Here Dr. Alok Bhati is examining the patients. Nurse Sunayna Kumari (Sunitaji), Amburlance driver Naik Baburam are engaged with them in the service of patients. This campi is being planted here for the last about 10 days. Also, the army is also contacting the ex-servicemen who were already undergoing treatment.
Further medicines are being made available to them. About 30-35 patients are arriving here regularly. There are many contacts also.
Even inside the cantonment area, Dental Officer, Dr. Divya Rajpurohit, Ex Subedar Major DS Chauhan (Data Entry Operator) Phone Number 94619461350063, Ex Naib Subedar / NA B, at ECHS Polynic. L. Chhaba, phone number 9799947675 D. Clerk Deepak Sharma, Women Assistant Sarita, Dental Assistant Pawan Gupta is posted from 9 am to 4 pm.
This is ECHS
ECHS is a health scheme made for the ex-servicemen of the Indian Army, which includes about 54 lakh beneficiaries including ex-servicemen and their families. About 2 lakh new beneficiaries are added to it every year. The ECHS scheme launched by the NDA government in April 2003 provides quality medical services to 54 lakh ex-servicemen, pensioners, their dependents and some other categories of ex-servicemen.
The family of EACHS has increased
Under the chairmanship of PM Modi, the Union Cabinet has approved to provide medical facilities under ECHS to ex-World War II soldiers, Emergency Commissioned Officers, Short Service Commissioned Officers and soldiers who retired prematurely. Now 43 thousand such ex-servicemen and officers will be able to take advantage of the ECHS service which was hitherto denied.
425 ECHS polyclinics located nationwide
Services of ECHS 425 ECHS polyclinics located across the country, 2500 with notified panelOver private hospitals and all government hospitals will be available on certain conditions. ECHSWidows of soldiers have been exempted from the rule of giving full contribution in the scheme at one go.
Please stay at home, Be safe & Maintain Social Distancing & do Yoga daily and Enjoy Healthy Life.
-Sub Maj D.S. Chauhan
-NB Sub / NA B.L. Chhaba
Share this content: