गुरुवार को कुल 81 संक्रमित, 1 मौत, 2022 नेगेटिव रिपोर्ट्स
बीकानेर (samacharseva.in)। गुरुवार को कुल 81 संक्रमित, 1 मौत, 2022 नेगेटिव रिपोर्ट्स, गुरुवार को पहले चरण में 33, दूसरे चरण में 16, तीसरे चरण में 17, और अभी अभी आई रिपोर्ट में 15 मरीज पॉजिटिव दर्ज किए गए है। इसी के साथ जिले में कोरोना से 1 मौत होने की भी खबर आई है। राहत की बात यह है कि कुल 2022 रिपोर्ट्स नेगेटिव पाई गई है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी-अभी आई अंतिम सूची में तेलीवाडा स्कूल, महाबलिपुरम नोखा, नोखा रोड, इन्द्रा चौक गंगाशहर, शर्मा कॉलोनी, रानीबाजार, मोहता सराय, घडसीसर रोड, पंवारसर कुआं, रथखाना कॉलोनी, आचार्य चौक, पवनपुरी, अंत्योदय नगर, विश्वकर्मा गेट, इन्द्रा कॉलोनी, एमडीवी नगर, जस्सूसर गेट के अंदर, पुरानी गिन्नाणी, पारीक चौक, समता नगर, विश्वकर्मा गेट के अंदर क्षेत्र से मरीज मिले हैं।
इससे पहले 16 मरीज मरीज आचार्यो की घाटी, रथखाना कॉलोनी, रोशनीघर चैराह, मूंधड़ा चौक, बड़ा बाजार, जय नारायण व्यास कॉलोनी, जस्सूसर गेट, नापासर, उरमूल संस्थान लूणकनसर क्षेत्र से आए है। इसमें जेएनवी से 5 एवं अन्य क्षेत्रों से एक-एक रोगी सामने आया है।
Bikaner (samacharseva.in). A total of 81 infected Thursday, 1 death, 2022 negative reports, 33 Thursday in the first phase, 16 in the second phase, 17 in the third phase, and 15 reported positive in the just-concluded report. With this, 1 death has also been reported from Corona in the district. It is a matter of relief that a total of 2022 reports have been found to be negative.
CMHO Dr. BL Meena said that in the last list that has just come, Teliwada School, Mahabalipuram Nokha, Nokha Road, Indra Chowk Gangashahar, Sharma Colony, Ranibazar, Mohta Sarai, Ghadseesar Road, Panwarsar Kuan, Rathkhana Colony, Acharya Chowk, Pawanpuri, Patients have been found from the area inside Antyodaya Nagar, Vishwakarma Gate, Indra Colony, MDV Nagar, Jassusar Gate, Old Ginnani, Pareek Chowk, Samta Nagar, Vishwakarma Gate.
Earlier, 16 patients have come from Acharyo’s Valley, Rathkhana Colony, Roshni Bagh Charah, Mundhra Chowk, Bada Bazaar, Jai Narayan Vyas Colony, Jasusar Gate, Napasar, Urmul Institute Lunakansar area. In this, 5 patients from JNV and one patient from other areas have been exposed.
Share this content: